---विज्ञापन---

ऑटो

फैमिली मैन के लिए ये हैं सिंपल और पावरफुल बाइक्स, लंबी सीट से मिलेगा ज्यादा आराम

Best 150cc to160cc bikes: अगर आप फैमिली मैन हैं और एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं जिसमें एडवांस्ड फीचर्स, दमदार इंजन और कीमत भी सही तो, तो यहां हम आपके लिए लेकर आ आये हैं। देश में मौजूदा बेस्ट 150cc से 160cc इंजन वाली बाइक्स... जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jun 9, 2025 09:42

कुछ साल पहले तक सिंपल डिजाइन और बेसिक फीचर्स के साथ बाइक्स आया करती थी, लेकिन अब बाइक्स काफी एडवांस्ड और बेहतर हुई हैं। लेकिन आज भी कुछ ऐसी बाइक्स बाजार में मौजूद है जिनके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये अपने पुराने अंदाज से नए और पुराने ग्रहकों को लुभा रही हैं। अगर आप फैमिली मैन हैं और एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं जिसमें एडवांस्ड फीचर्स, दमदार इंजन और  कीमत भी सही तो, तो यहां हम आपके लिए लेकर आ आये हैं। देश में मौजूदा बेस्ट 150cc से 160cc इंजन वाली बाइक्स… जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं।

 

---विज्ञापन---

Honda Unicorn 160

---विज्ञापन---
  • कीमत: 1.20 लाख रुपये
  • इंजन: 160cc

होंडा यूनिकॉर्न अपने सिंपल डिजाइन से आज भी ग्राहकों को लुभा रही है। इस बाइक में 160cc का इंजन मिलता है जो 13.46PS पावर देता है। सेफ्टी के लिए इस बाइक के इसके फ्रंट में व्हील में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक साथ सिंगल चैनल ABS दिया गया है। यह इसमें लम्बी सीट मिलती है जिसकी वजह से सिटी और हाईवे पर यह बाइक थकान होने नहीं देती। इस बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि इसे डेली के साथ लम्बी दूरी पर भी ले जाया सके।

TVS  Apache 160 2V

  • कीमत: 1.20 लाख रुपये
  • इंजन: 160cc

टीवीटीएस अपाचे 160 का डिजाइन बोल्ड लेकिन ही बोल्ड है लेकिन उसके बाद भी इस बाइक की बिक्री खूब होती है। इसकी सीट छोटी है लेकिन आरामदायक भी है।  बाइक में 159.7cc का  इंजन लगा है 16.04 PS की पावर जनरेट करता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी गई है। रोजाना इस बाइक को आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी अच्छी है। सिटी और हाइवे पर यह बाइक आपको जल्दी से निराश होने का मौका नहीं देगी।

Bajaj Pulsar 150

  • कीमत: 1.10 लाख रुपये
  • इंजन: 150cc

बजाज पल्सर 150 भारत की सबसे सफल बाइक्स में से एक है। इसमें 150cc का इंजन लगा है जो 14 PS की पावर देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की भी सुविधा मिलती है। इस बाइक का डिजाइन स्पोर्टी है और डेली यूज़ के लिए आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। हर वर्ग के ग्राहकों को यह बाइक लुभा सकती है। बाइक की एक्स-शो रूम 1.10 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Jeep ने इन गाड़ियों पर दिया 4 लाख का तगड़ा डिस्काउंट! ऐसे उठाएं फायदा

First published on: Jun 09, 2025 09:42 AM

संबंधित खबरें