---विज्ञापन---

Pulsar NS और Super Splendor का इंजन पावर है Same, लेकिन माइलेज में बड़ा अंतर, जानें डिटेल्स

Bajaj Pulsar NS125 VS Hero Super Splendor details in hindi: Splendor के मुकाबले Bajaj हाई एंड बाइक है, इसकी सीट हाइट 805 mm की है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 3, 2024 10:01
Share :
bajaj Pulsar NS125 and hero Super Splendor Engine power is same but difference in mileage know details.
bajaj Pulsar NS125 and hero Super Splendor

Bajaj Pulsar NS125 VS Hero Super Splendor details in hindi: इंडियन टू व्हीलर बाजार में 125 cc bikes हाई सेल मोटरसाइकिल हैं। इनमें Bajaj Pulsar NS125 और Hero Super Splendor पॉपुलर मोटरसाइकिलों में से एक हैं। दोनों का इंजन पावर एक समान है। लेकिन इनकी माइलेज में बड़ा अंतर है। आइए आपको इस खबर में दोनों की कीमतों और शानदार फीचर्स के बारे में बताते हैं।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Hero Super Splendor

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

Hero Super Splendor

इस स्मार्ट बाइक की सीट हाइट 799 mm की है, जिससे इसे घर में कम हाइट वाला कोई भी सदस्य बड़ी आसानी से चला सकता है। इस बाइक में 124.7 cc का इंजन पावर है। Hero Super Splendor में ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर 55 kmpl तक की हाई माइलेज देती है। बाइक की लंबाई 2042 mm की है, इसे संकरी जगहों से निकालना आसान है। इस बाइक में फिलहाल दो वेरिएंट आते हैं। हीरो की इस बाइक में 5 ट्रांसमिशन मिलते हैं। इसमें 5 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। Hero Super Splendor का वजन 122 kg, जिससे तेज स्पीड में इसे सड़क पर संभालने में परेशानी नहीं होती। यह लॉन्ग रूट बाइक है, इसमें कम्फर्टेबल सिंगल सीट के साथ 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Hero Super Splendor का बेस मॉडल 80756 रुपये एक्स शोरूम में आता है। बाइक का अलॉय व्हील मॉडल 84763 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जाता है।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Bajaj Pulsar NS125

Bajaj Pulsar NS125

बाइक का बेस मॉडल 1.04 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें 124.45 cc का धाकड़ इंजन है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 46.9 kmpl की हाई माइलेज देती है। Splendor के मुकाबले यह हाई एंड बाइक है, इसकी सीट हाइट 805 mm की है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। Bajaj Pulsar NS125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। यह हैवी सस्पेंशन राइडर को खराब सड़क पर झटके नहीं लगने देते।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jan 03, 2024 09:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें