Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

नए बदलाव के साथ लॉन्च हुई Bajaj Pulsar 125, पहले से कम कीमत में ये अपडेट, जानें क्या है नया 

Bajaj Pulsar 125: बजाज ने Pulsar 125 को नए अंदाज में लॉन्च कर दिया है. अब इसमें LED हेडलाइट, नए कलर और फ्रेश ग्राफिक्स मिलते हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतने अपडेट्स के बाद भी बाइक की कीमत पहले से कम कर दी गई है. जानिए नई Pulsar 125 क्यों बन गई है सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी बाइक.

लॉन्च हुई Bajaj Pulsar 125.

Bajaj Pulsar 125: बजाज ऑटो ने एक बार फिर कम्यूटर बाइक सेगमेंट में हलचल मचा दी है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक Pulsar 125 का अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि नए फीचर्स जोड़ने के बावजूद बाइक की कीमत पहले से कम कर दी गई है. LED लाइटिंग, नए कलर और फ्रेश ग्राफिक्स के साथ अब Pulsar 125 पहले से ज्यादा स्टाइलिश और वैल्यू फॉर मनी बन गई है.

Bajaj Pulsar 125 क्या नया

ऑल-LED लाइटिंग से बेहतर विजिबिलिटी 

---विज्ञापन---

नई Bajaj Pulsar 125 में अब LED हेडलाइट और LED टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं. इससे रात के समय रोशनी बेहतर मिलेगी और राइडिंग ज्यादा सेफ होगी. हेडलाइट का डिजाइन हाल ही में अपडेट हुई Pulsar 150 से लिया गया है, जो बाइक को प्रीमियम लुक देता है.

---विज्ञापन---

नए कलर और स्पोर्टी ग्राफिक्स

अपडेटेड Pulsar 125 में फ्यूल टैंक, साइड पैनल और इंजन काउल पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. ये ग्राफिक्स बाइक को पहले के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी और फ्रेश लुक देते हैं. नए कलर ऑप्शन भी युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं.

भरोसेमंद 124.4cc इंजन बरकरार

बजाज ने इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. Pulsar 125 में वही 124.4cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 11.8hp की पावर और 10.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो शहर और हाईवे दोनों के लिए संतुलित परफॉर्मेंस देता है.

कीमत पहले से हुई सस्ती

नई Pulsar 125 दो वेरिएंट में उपलब्ध है. Carbon Single Seat वेरिएंट की कीमत 89,910 रुपये है, जबकि Carbon Split Seat वेरिएंट 92,046 रुपये में आता है. दोनों ही वेरिएंट पुराने मॉडल की तुलना में 2,400 रुपये सस्ते कर दिए गए हैं, जो ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है.

Neon वेरिएंट में नहीं मिले अपडेट

अगर आप Pulsar 125 Neon वेरिएंट लेने की सोच रहे हैं, तो जान लें कि इसमें नए LED हेडलाइट, LED इंडिकेटर और ग्राफिक्स नहीं दिए गए हैं. ये सभी अपडेट सिर्फ Carbon वेरिएंट तक ही सीमित हैं.

2026 Pulsar 150 ट्विन डिस्क की खासियत

Pulsar 150 का ट्विन डिस्क वेरिएंट कंपनी का सबसे महंगा और फीचर-लोडेड मॉडल है. इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जो बेहतर स्टॉपिंग पावर देते हैं. इसके अलावा स्प्लिट सीट, स्प्लिट रियर ग्रैब रेल और स्पोर्टी डिजाइन इसे बाकी वेरिएंट से अलग बनाते हैं.

Pulsar 125 और Pulsar 150 में फर्क

Pulsar 125 का स्प्लिट सीट वेरिएंट भले ही काफी पॉपुलर हो, लेकिन इसमें रियर डिस्क ब्रेक नहीं मिलता, जो Pulsar 150 ट्विन डिस्क में मौजूद है. हालांकि, स्प्लिट सीट और स्पोर्टी ग्रैब रेल इसे भी प्रीमियम फील देते हैं.

ये भी पढ़ें- मिनटों में बदलेगी बैटरी, VinFast के 4 स्कूटर करेंगे नॉनस्टॉप सफर, कंपनी की नई टेक्नोलॉजी का कमाल


Topics:

---विज्ञापन---