TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

चीते सी रफ्तार और तलवार की धार जैसी लुक्स, Bajaj के इस नए EV Scooter का नाम ही है ‘Blade’, जानें कीमत

EV Scooter: इंडियन मार्केट में Bajaj के स्कूटर की अपनी अलग ही पहचान है। हाल ही में बजाज ने अपने Bajaj Chetak Premium को लॉन्च कर यह फिर जता दिया है कि वह इस सेग्मेंट का ‘दादा’ है। इसी कड़ी में बजाज ने टू व्हीलर राइडर्स को नया shock दिया है। कंपनी अपना नया इलेक्ट्रिक […]

प्रतीकात्मक तस्वीर
EV Scooter: इंडियन मार्केट में Bajaj के स्कूटर की अपनी अलग ही पहचान है। हाल ही में बजाज ने अपने Bajaj Chetak Premium को लॉन्च कर यह फिर जता दिया है कि वह इस सेग्मेंट का ‘दादा’ है। इसी कड़ी में बजाज ने टू व्हीलर राइडर्स को नया shock दिया है। कंपनी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने पर काम कर रही है।

ड्राइविंग रेंज में Chetak को भी मात देगा

यह स्कूटर चेतक से भी एक कदम ओर आगे होगा। वेबसाइट rushlane के मुताबिक कंपनी ने अप ने टू व्हीलर सेग्मेंट में ‘Blade’ नाम से पेटेंट अप्लाई कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए स्कूटर को चेतक से अधिक ड्राइविंग रेंज और ग्राहकों के लिए एक किफायती कीमत देने पर जोर दिया जा रहा है। और पढ़िए – Maruti ने बना दी Innova, Fortuner के टक्कर की SUV, कीमत आधी और मजा पूरा, जानें फीचर्स [caption id="attachment_176803" align="alignnone" ] bajaj blade electric scooter[/caption]
और पढ़िए – Ola के इन EV Scooter पर 4 हजार रुपये तक की छूट, मार लो ‘मोर्चा’, बस तीन दिन है यह ऑफर

भर-भरकर दिए जाएंगे फीचर्स, यहां जान लें इस नए स्कूटर की कीमत भी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक bajaj का यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 100km तक चलेगा। इसमें 50.4 V/60.4 Ah से अधिक क्षमता की बैटरी पैक दिए जाने का अनुमान है। इसकी लगभग 75 km प्रतिघंटा की टॉप स्पीड हो सकती है। इसमें हेल्मेट, लैपटॉप रखने की जगह अधिक होगी। इसके अलावा फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक चालक का सफर सुरक्षित बनाने में मदद करेगी। इसके अलावा मोबाइल कनेक्ट, रिमोट स्टार्ट, आदि सभी आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च डेट, डिलीवरी और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि यह शुरूआती कीमत 1.50 लाख रुपये एक्स शोरुम पर बाजार में उपलब्ध होगा और अलॉय व्हील समेत कई कलर आप्शन मिलेंगे। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.