TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bajaj ले आया जबरदस्त स्कीम, महज 1000 रुपये में मिल रही 70 kmpl की माइलेज देने वाली यह धांसू मोटरसाइकिल

Bajaj CT110X: इंडियन टू व्हीलर बाजार में हमेशा हाई माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों की काफी डिमांड रहती है। इसी कड़ी में बजाज की एक धाकड़ बाइक है CT110X. यह शानदार बाइक 70 kmpl की माइलेज देती है। आइए आपको इस बाइक के फीचर्स के बारे में बताते हैं। जानदार बाइक में 115.45 cc का इंजन […]

Bajaj CT110X: इंडियन टू व्हीलर बाजार में हमेशा हाई माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों की काफी डिमांड रहती है। इसी कड़ी में बजाज की एक धाकड़ बाइक है CT110X. यह शानदार बाइक 70 kmpl की माइलेज देती है। आइए आपको इस बाइक के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

जानदार बाइक में 115.45 cc का इंजन

इस जानदार बाइक में 115.45 cc का इंजन दिया गया है। जो 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्टाइिलश बाइक 90 किमी प्रति घंटा की की टॉप स्पीड देता । सेफ्टी के लिए बाइक के फ्रंट और रीयर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक है जो चालक को सड़क पर सुरक्षित और बाइक को नियंत्रित रखने में मदद करते है।

Bajaj CT110X में ट्यूबलैस टायर दिए जा रहे हैं

Bajaj CT110X में ट्यूबलैस टायर दिए जा रहे हैं। मार्केट में TVS Radeon, TVS Sport, Hero HF Deluxe और Hero Splendor Plus इसके कम्पटीटर हैं। ये 4-स्पीड गियरबॉक्स इंजन बाइक है। बाइक में ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है।

बाइक में ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

यह धांसू बाइक मैटे व्हाइट ग्रीन, इबोनी ब्लैक-रेड और इबोनी ब्लैक-ब्लू पेंट कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह बाइक शुरुआती कीमत 59104 से 67322 रुपये एक्स शोरुम पर बाजार में मिलती है।  बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ही तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सेटअप दिया गया है।

महज 10000 रुपये देकर आप इस बाइक को खरीद सकते हैं

महज 10000 रुपये देकर आप इस कार को खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको तीन साल के लिए सिर्फ 9.7 फीसदी ब्याजदर पर प्रतिमाह 1931 रुपये देने होंगे। बता दें डाउन पेमेंट और लोन स्कीम की अवधि को बदलकर मासिक किस्त में बदलाव संभव है। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।


Topics:

---विज्ञापन---