AWD or 4WD explain details in hindi: गाड़ियों में ऑल व्हील ड्राइव (AWD) और फोर व्हील ड्राइव (4WD) पावरट्रेन आता है। अकसर हमारे जहन में यह सवाल होते हैं की ऑल व्हील ड्राइव या फोर व्हील ड्राइव में से कौन सा अच्छा है? इन दोनों ड्राइव टाइप में क्या अंतर है? इसके अलावा बर्फ में चलाने के लिए इनमें से किस ड्राइव टाइप में गाड़ी फंसेगी नहीं और हम किसमें सेफ रहेंगे। आइए इस खबर में अपको ऑल व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव दोनों के बारे में बताते हैं।
नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर जानें AWD or 4WD के बारे में
All Wheel Drive (AWD)
ग्रेटर नोएडा के एक नामी कार शोरूम में काम करने वाले मैनेजर सुनील भाटी के अनुसार ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम कार के चारों व्हील को पावर देता है। इस सिस्टम में हर समय कार के फ्रंट और रियर चारों टायरों को पावर मिलती है। यहां बता दें कि बाजार में पार्ट टाइम ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी आता है, इसमें केवल दो व्हील में पावर जाती है। यह व्हील फ्रंट या रियर कोई भी हो सकते हैं। खास बात यह है कि इस सिस्टम में टायरों पर जा रही इस पावर पर ड्राइवर का कोई कंट्रोल नहीं होता है। यह ऑटोमैटिक रूप से काम करते हैं।
4-Wheel Drive (4WD)
फोर व्हील ड्राइव कार में चारों पहियों पर एक बराबर पावर जाती है। यह सिस्टम ऑल व्हील ड्राइव से ज्यादा पावर जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें AWD से यह बड़ा अंतर होता है कि इस सिस्टम को ड्राइवर कंट्रोल करता है जबकि AWD ऑटोमैटिक रूप से काम करता है। ऐसे में 4WD में दो मोड़ लो रेंज और हाई रेंज होते हैं। जिससे जरूरत के मुताबिक हम स्मूथ रोड पर लो रेंज वहीं, ऑफ रोडिंग, रेत, पानी आदि खराब सड़कों पर हाई रेंज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर जानें AWD or 4WD के बारे में
AWD और 4WD के बारे में यह भी जानें
- AWD पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड सिस्टम है। सेंसर पर चलने वाला यह सिस्टम ऑटोमैटिक रूप से जरूरत के हिसाब से चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है।
- 4WD मैनुअल कंट्रोल के साथ आता है। ड्राइवर बटन या लीवर से किस टायर में पावर जाए यह तय कर सकता है।
- AWD क्रॉसओवर, सेडान कारों में मिलता है।
- 4WD कारें AWD के मुकाबले महंगी आती हैं।
- 4WD और AWD कारें सामान्य 2WD ड्राइव कारों से अधिक ईंधन की खपत करती हैं।
- बिग साइज एसयूवी गाड़ियों में 4WD ऑफर किया जाता है।