TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Aeroride Bravo:महज 17000 डाउन पेमेंट में घर ले जाएं यह धांसू बाइक, 80 kmph की है टॉप स्पीड, जानें कीमत

Aeroride Bravo: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक काफी पसंद की जा रही हैं। चूंकि अभी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों की कमी है तो लोग ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन पसंद कर रहे हैं जो हाई ड्राइविंग रेंज रखते है। इसी सेगमेंट में वाहन निर्माता कंपनी aero electic की दमदार बाइक है Aeroride Bravo. मोटरसाइकिल […]

Aeroride Bravo
Aeroride Bravo: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक काफी पसंद की जा रही हैं। चूंकि अभी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों की कमी है तो लोग ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन पसंद कर रहे हैं जो हाई ड्राइविंग रेंज रखते है। इसी सेगमेंट में वाहन निर्माता कंपनी aero electic की दमदार बाइक है Aeroride Bravo.

मोटरसाइकिल देती है 80 kmph की टॉप स्पीड

Aeroride Bravo एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 110 km तक चलती है। इसमें 72 V/48 Ah का बैटरी पैक मिलता है। जो सड़क पर इसे हाई पावर देता है। यह मोटरसाइकिल 80 kmph की टॉप स्पीड देती है। इसमें 3000 पावर की धाकड़ मोटर लगाई गई है। [caption id="attachment_225780" align="alignnone" ] Aeroride Bravo[/caption]

सेफ्टी के लिए बाइक में डबल डिस्क ब्रेक

सेफ्टी के लिए बाइक में डबल डिस्क ब्रेक हैं। जिससे सड़क पर इसे नियंत्रित रखने में मदद मिलती है। यह हादसों से बचाव करती है। यह मोटरसाइकिल 1,59,000 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर बाजार में मिलती है। फिलहाल बाजार में इसका केवल एक वेरिएंट मिलता है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है।

महज 4,858 रुपये प्रतिमाह देने पड़ेंगे

bikedekho वेबसाइट के मुताबिक बाइक को 17000 डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। आपको बस तीन साल में 4,858 रुपये प्रतिमाह रुपये देनी होगी। हर माह किस्त पर 9.7 फीसदी का ब्याज देना होगा। यहां बता दें कि डाउन पेमेंट के अनुसार प्रतिमाह किस्त में बदलाव किया जा सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---