---विज्ञापन---

Aarya Commander: मात्र 2500 रुपये में घर ले जाएं Royal Enfield जैसी दिखने वाली यह EV बाइक, वजन भी कम

Aarya Commander: गुजरात की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी आर्या ऑटोमोबाइल्स नई EV बाइक Aarya Commander बाजार में लाने वाली है। देखने में यह बाइक Royal Enfield की क्रूजर बाइक thunderbird को टक्कर दे रही है। बाइक में तीन ड्राइविंग मोड्स और इसका वजन मात्र 135 किलोग्राम है। और पढ़िए –Hyundai Creta: पैरामीट्रिक ग्रिल के साथ […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 20, 2023 10:46
Share :
Aarya Commander, Royal Enfield, EV Bike, Thunderbird
Aarya Commander

Aarya Commander: गुजरात की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी आर्या ऑटोमोबाइल्स नई EV बाइक Aarya Commander बाजार में लाने वाली है। देखने में यह बाइक Royal Enfield की क्रूजर बाइक thunderbird को टक्कर दे रही है। बाइक में तीन ड्राइविंग मोड्स और इसका वजन मात्र 135 किलोग्राम है।

और पढ़िए –Hyundai Creta: पैरामीट्रिक ग्रिल के साथ लॉन्च हुआ Dynamic Black Edition, जानें कीमत और सेफ्टी फीचर्स

---विज्ञापन---

सिंगल चार्ज में देगी 125 किलोमीटर तक की रेंज

बाइक में 4.4 kWh की बैटरी है जो 170Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा और सिंगल चार्ज में यह बाइक 125 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसकी बैटरी महज 5 घंटे में फूल चार्ज होगी। इसका वजन बुलेट से लगभग 50 किलो कम है। जिससे बाइक राइडर्स इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

---विज्ञापन---

यह है कीमत 

कंपनी मात्र 2500 रुपये में इसकी बुकिंग ले रही है। बाकी रकम एक साल या इससे अधिक किश्तों पर देने की स्कीम दी जाएगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी शुरूअती कीमत Rs 1.60 लाख एक्स शोरुम रखी गई है।

अप्रैल से डिलीवरी शुरू होगी 

भारत दोपहिया बाजार में लगातार इलेक्ट्रक वाहन लॉन्च हो रहे हैं। इसी कड़ी में इस दमदार बाइक की एंट्री हुई है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को अगले माह आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। वहीं, अप्रैल से इसकी डिलीवरी शुरू होगी। बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और डुअल सस्पेंशन शॉक ऑब्जर्वर हैं।

और पढ़िए –युवाओं के दिलों की ‘धड़कन’ Bajaj की यह बाइक होगी री-लॉन्च, जानें नया प्राइस और मॉडिफिकेशन

यह दमदार फीचर्स मिलेंगे 

बाइक में जीपीएस नेविगेशन, एयर-कूलिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, USB चार्जिंग पोर्ट, टीएफटी कलर डिस्प्ले, रिवर्स असिस्ट और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इमरजेंसी कॉन्टैक्ट अलर्ट के साथ फॉल एंड क्रैश सेंसर है। बाइक में क्रूजर बाइक जैसा लुक और डिजाइन है। इसमें स्पिलट कुशन सीट, पैसेंजर फुट रेस्ट, डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल, राउंड शेप एलईडी हेडलाइट है। इसमें टेललाइट के साथ एलईडी टर्न सिग्नल लैंप्स दिए गए हैं।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 17, 2023 09:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें