---विज्ञापन---

कार को चोरी होने से बचाने के लिए ये 7 चीजें हैं बेहद जरूरी

Car Anti theft devices: आजकल कार चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, कुछ सेफ्टी डिवाइस से आप अपनी कार को चोरी होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Oct 29, 2024 13:43
Share :
car theft safety devices
car theft safety devices

Car Anti theft devices: कार की चोरी आजकल एक आम समस्या बन गई है, जिससे लोग अपनी गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। अगर आप भी अपनी कार को चोरी होने से बचाना चाहते हैं, तो कुछ सेफ्टी डिवाइस का इस्तेमाल कर आप अपनी कार को सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं 7 ऐसे जरूरी चीजों के बारे में, जो आपकी कार को चोरों से बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

Steering and Brake Lock

---विज्ञापन---

स्टीयरिंग और ब्रेक लॉक (Steering and Brake Lock)

यह डिवाइस आपकी कार की सुरक्षा में मददगार है। इसकी सहायता से आप स्टीयरिंग और ब्रेक को लॉक कर सकते हैं ताकि कोई और आपकी कार न चला सके। यह डिवाइस कार की चोरी को रोकने में बहुत उपयोगी होता है।

Car Tracker

---विज्ञापन---

कार ट्रैकर (Car Tracker)

इस डिवाइस से आप अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके कहीं से भी अपनी कार को ट्रैक कर सकते हैं। यदि आपकी कार खो जाती है, तो आप आसानी से इसकी लोकेशन जान सकते हैं।

Wheel Locks

व्हील लॉक (Wheel Locks)

यह डिवाइस आपके कार के व्हील्स को लॉक कर देता है ताकि चोर उन्हें हटा या घुमा न सके। यह आपकी कार को चोरी होने से बचाने में सहायक होता है।

Key Signal Blocker

की सिग्नल ब्लॉकर (Key Signal Blocker)

नई कारों में कीलेस एंट्री सिस्टम होता है, जो बिना चाबी के कार का दरवाजा खोल देता है। यह डिवाइस उन सिग्नल्स को रोकने का काम करता है ताकि चोर आपकी कार का सिग्नल न पकड़ सके और कार को न खोल सके।

Kill Switch

किल स्विच (Kill Switch)

किल स्विच एक ऐसा डिवाइस है जिसे आप अपनी कार में छिपा सकते हैं। यह चोरों को कार स्टार्ट करने से रोकता है, जिससे आपकी कार सुरक्षित रहती है।

Pedal Lock

पेडल लॉक (Pedal Lock)

यह डिवाइस एक्सीलेरेटर और ब्रेक पेडल को लॉक कर देता है ताकि चोर कार को चला न सके। यह कार की सुरक्षा के लिए बहुत उपयोगी है।

Gear Shift Lock

गियर शिफ्ट लॉक (Gear Shift Lock)

इस डिवाइस का इस्तेमाल गियर शिफ्टर को लॉक करने के लिए किया जाता है। इससे कार को मूव करना मुश्किल हो जाता है, और आपकी कार सुरक्षित रहती है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Oct 29, 2024 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें