TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

फॉक्सवैगन ने पलट दी SUV सेगमेंट की बाजी, सामने आई इस नई कार की स्पेसिफिकेशन

SUV Cars: फॉक्सवैगन ने अपनी धाकड़ एसयूवी तुआरेग का फेसलिफ्ट वर्जन तैयार किया है। कंपनी का अपनी इस कार में यह थर्ड जेनरेशन मॉडल होगा। फिलहाल इसे ग्लोबल मार्कट में पेश किया जाएगा। नई तुआरेग में लेटेस्ट डिजाइन के साथ नया इंटीरियर देखने को मिलेगा। और पढ़िए – Toyota का नया धमाका, C-HR मॉडल टेस्टिंग […]

Volkswagen cars
SUV Cars: फॉक्सवैगन ने अपनी धाकड़ एसयूवी तुआरेग का फेसलिफ्ट वर्जन तैयार किया है। कंपनी का अपनी इस कार में यह थर्ड जेनरेशन मॉडल होगा। फिलहाल इसे ग्लोबल मार्कट में पेश किया जाएगा। नई तुआरेग में लेटेस्ट डिजाइन के साथ नया इंटीरियर देखने को मिलेगा। और पढ़िए – Toyota का नया धमाका, C-HR मॉडल टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट

फ्रंट बंपर के निचले हिस्से में एयर डक्ट्स

Volkswagen Touareg फ्रंट ग्रिल मिलेगा, इसमें क्रोम फिनिश के साथ ब्लैक फिनिश दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नई कार में कंपनी फ्रंट बंपर के निचले हिस्से में एयर डक्ट्स दिखेंगे। फोक्सवैगन की तुआरेग में 4 व्हील ड्राइव मिलेगा।

21 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स

नई कार में 8-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल मिलेंगे। इसमें टेल-लाइट ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें 21 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स मिलेंगे, जो इसे दमदार लुक देते हैं। फिलहाल कंपनी ने इसके भारत में लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

12 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

इसमें 3.0-लीटर V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार का धाकड़ इंजन 335hp की पॉवर और देगा। यह कार बाजार में Audi Q 7 को टक्कर देती है। नई तुआरेग में कॉकपिट स्टाइल सीटिंग, 12 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 15 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। कार में नेविगेशन, वॉइस कंट्रोल, एडवांस एचडी मैप डेटा और वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स हैं। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---