TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

2023 Bajaj Chetak Premium Edition: लॉन्च हुआ Chetak का नया वर्जन, फीचर से लेकर कलर और कीमत सब कुछ बदला

2023 Bajaj Chetak Premium Edition: Bajaj Auto ने Chetak का नया Premium Edition गुरुवार को लॉन्च कर दिया। स्कूटर राइडर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए इसमें नए फीचर्स और सुविधाएं जोड़ी गई हैं। वहीं, खासकर युवाओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन नए कलर ऑप्शन के साथ […]

Bajaj Chetak Premium Edition
2023 Bajaj Chetak Premium Edition: Bajaj Auto ने Chetak का नया Premium Edition गुरुवार को लॉन्च कर दिया। स्कूटर राइडर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए इसमें नए फीचर्स और सुविधाएं जोड़ी गई हैं। वहीं, खासकर युवाओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन नए कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है।

नए वर्जन में जोड़े यह नए फीचर

कंपनी के मुताबिक स्कूटर को तीन नए आकर्षक कलर ऑप्शन मैट कोर्स ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक में उतारा गया है। नए वर्जन में बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर्स, सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल, ऑल-कलर एलसीडी कंसोल दिया गया है। स्कूटर में प्रीमियम टू-टोन सीट, और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग्स को जोड़ा गया है। और पढ़िए –Maruti Suzuki Fronx 2023: इस SUV में नया जेमेट्रिक प्रीक्शन कट डिजाइन और न जानें क्या-क्या फीचर्स, कीमत बस इतनी सी [caption id="attachment_169813" align="alignnone" ] Bajaj Chetak Premium Edition[/caption]

नए रूप के साथ कीमत भी बदली

Bajaj Chetak Premium Edition में हेडलैंप केसिंग, ब्लिंकर्स और सेंट्रल ट्रिम एलिमेंट्स अब चमकदार चारकोल ब्लैक थीम में होंगे। कंपनी ने अपनी वेबसाइट और डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। अप्रैल से इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी। अब बजाज चेतक 1.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शरूआती कीमत पर मिलेगा। वहीं इसका Premium Edition की कीमत 1.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। और पढ़िए –Mahindra Scorpio Classic S5 की लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक! MG Hector को दे सकती है टक्कर

सिंगल चार्ज पर 95 km की ड्राइविंग रेंज

स्कूटर सिंगल चार्ज पर 95 km की ड्राइविंग रेंज देता है। इसमें 50.4 V/60.4 Ah क्षमता की बैटरी पैक है।इसमें 63 km प्रतिघंटा की टॉप स्पीड है। इसकी मोटर 4080 पावर की है। कंपनी का दावा है कि उसने अपनी दोपहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल सप्लाई चेन का पुनर्गठन किया गया है। जिससे प्रति माह चेतक की 10,000 से अधिक यूनिट्स ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.