---विज्ञापन---

Vijay


मैं विजय जैन, News24 मीडिया हाउस के हिंदी डिजिटल विंग में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत हूं। हिंदी मीडिया, प्रिंट, टीवी और न्यू डिजिटल मीडिया में 22 साल से ज्यादा का अनुभव रखता हूं। स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के लिए प्रभावी समाचार रणनीतियों को लागू कर सकता हूं। मेरी ताकत समय सीमा का पालन करना और सबसे पहले समाचार देना है। News24 जॉइन करने से पहले साढ़े 3 साल तक दैनिक जागरण तथा उससे पहले अमर उजाला के डिजिटल विंग में 8 साल तक (2012 से 2020 तक) हाइपर लोकल हेड रहा।

इसी दौरान 2016 से 2020 तक अमर उजाला में फीचर प्रभारी भी रहा। उससे पहले अमर उजाला प्रिंट गाजियाबाद में दो साल और दैनिक भास्कर जालंधर में 5 साल तक सेवाएं दीं। भास्कर से पहले अमर उजाला पंचकूला में एक साल और उससे पहले दैनिक भास्कर पटियाला में तीन साल तक सेवाएं दीं। साल 2002 में दैनिक भास्कर पटियाला से ही सर्वेयर से करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद सुपरवाइजर से लेकर उप संपादक के पद तक 3 साल के अंदर पहुंचा। प्रिंट के कार्यकाल के दौरान कई मीडिया अवार्ड और डिजिटल विंग में दो नेशनल अवार्ड भी मिले हैं।

संपर्क करें: 📧 Email: vijay.kumar@bagconvergence.in

🐦 Twitter/X: https://x.com/vkjainsnhu

🔗 LinkedIn: https://www.linkedin.com/in/vijay-jain-a29aa35a

---विज्ञापन---



ट्रेंडिंग

---विज्ञापन---