TrendingIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

रक्षाबंधन पर राशि अनुसार बांधे भाईयों को राखी, देंगे ये उपहार तो पक्का भाग्य जाग जाएगा

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहनों के पवित्र प्रेम का त्यौहार है। शास्त्रों के अनुसार यदि इस दिन भाईयों की नामराशि के अनुसार उन्हें राखी बांधी जाए तथा उपहार दिए जाए तो भाई-बहनों के बीच प्रेम और उनके सौभाग्य की बढ़ोतरी होती है। मेष राशि बहनें राखी बांधने से पहले मां दुर्गा की पूजा […]

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहनों के पवित्र प्रेम का त्यौहार है। शास्त्रों के अनुसार यदि इस दिन भाईयों की नामराशि के अनुसार उन्हें राखी बांधी जाए तथा उपहार दिए जाए तो भाई-बहनों के बीच प्रेम और उनके सौभाग्य की बढ़ोतरी होती है।

मेष राशि

बहनें राखी बांधने से पहले मां दुर्गा की पूजा करें। मेष राशि वाले भाइयों को लाल, गुलाबी या पीले रंग की राखी बांधें। राखी बांधने के बाद भाई को नारियल खिलाएं। मेष राशि की बहनों को भाई इलैक्ट्रॉनिक सामान या घड़ी गिफ्ट करें।

वृषभ राशि

बहनें राखी बांधने से पहले भगवान गणेश या मां लक्ष्मी की पूजा करें। वृषभ राशि वाले भाइयों को सफेद रंग या चांदी की राखी बांधें। राखी बांधने के बाद भाई को मूंग की दाल का हलवा खिलाएं। वृषभ राशि की बहनों को भाई परफ्यूम या रेशमी कपड़े गिफ्ट में दें। यह भी पढ़ें: भारत के इस गांव में थे 108 मंदिर और 108 तालाब, आज भी दुनिया देख कर चौंक जाती हैं

मिथुन राशि

बहनें राखी बांधने से पहले भगवान गणेश या राधा-कृष्ण की पूजा करें। मिथुन राशि के भाई को हरी, नीली या गुलाबी रंग की राखी बांधें। भाई को राखी बांधने के बाद खीर खिलाएं। मिथुन राशि की बहन को शो प्लांट गिफ्ट करें।

कर्क राशि

बहनें राखी बांधने से पहले गौरी-शंकर की पूजा करें। कर्क राशि के भाई को सफेद रेशमी राखी बांधें। भाई को राखी बांधने के बाद बेसन के लड्डू खिलाएं। कर्क राशि की बहन को गाड़ी, चांदी की पायल या मोती की ज्वेलरी गिफ्ट करें।

सिंह राशि

बहनें राखी बांधने से पहले लक्ष्मी-गणेश की पूजा करें। सिंह राशि के भाई को सुनहरे, पीले या गुलाबी रंग की राखी बांधें। भाई को राखी बांधने के बाद तिल के लड्डू खिलाएं। सिंह राशि की बहन को सोने की चेन या कोई एंटीक चीज गिफ्ट करें।

कन्या राशि

बहनें राखी बांधने से पहले कलश पर नारियल स्थापित करें। कन्या राशि के भाई को सुनहरे हरे रंग की राखी बांधें। भाई को राखी बांधने के बाद हलवा खिलाएं। कन्या राशि की बहन को ज्वेलरी या किताबें दे सकते हैं।

तुला राशि

बहनें राखी बांधने से पहले भगवान गणेश की पूजा करें। तुला राशि के भाई को रेशमी सफेद रंग की राखी बांधें। भाई को राखी बांधने के बाद खीर खिलाएं। तुला राशि की बहन को ज्वेलरी या परफ्यूम दें।

वृश्चिक राशि

बहनें राखी बांधने से पहले मां दुर्गा की पूजा करें। वृश्चिक राशि के भाई को रेशमी सफेद रंग या चांदी की राखी बांधें। भाई को राखी बांधने के बाद आटे का हलवा खिलाएं। वृश्चिक राशि की बहन को तांबे का सामान गिफ्ट करें।

धनु राशि

बहनें राखी बांधने से पहले राम दरबार की पूजा करें। धनु राशि के भाई को रेशमी पीले या नारंगी रंग की राखी बांधें। भाई को राखी बांधने के बाद अनार खिलाएं। धनु राशि की बहन को सोने की चेन, किताबें या कपड़े गिफ्ट करें।

मकर राशि

बहनें राखी बांधने से पहले मां सरस्वती की पूजा करें। मकर राशि के भाई को रेशमी नीले या भूरे रंग की राखी बांधें। भाई को राखी बांधने के बाद रेवड़ी खिलाएं। मकर राशि की बहन को मोबाइल, लैपटॉप या गाड़ी दे सकते हैं।

कुंभ राशि

बहनें राखी बांधने से पहले लक्ष्मी-गणेश की पूजा करें। कुंभ राशि के भाई को रेशमी नीले या भूरे रंग की राखी बांधें। भाई को राखी बांधने के बाद हलवा खिलाएं। कुंभ राशि की बहन को ज्वेलरी या पत्थर से बने शो-पीस दे सकते हैं।

मीन राशि

बहनें राखी बांधने से पहले श्रीयंत्र की पूजा करें। मीन राशि के भाई को रेशमी पीले या गुलाबी रंग की राखी बांधें। भाई को राखी बांधने के बाद केले खिलाएं। मीन राशि की बहन को सोने की अंगूठी, कंप्यूटर या एक्वेरियम भी दे सकते हैं। डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.