Valentine Day Rashifal, 14 February 2023: वैलेंटाइन डे इन चार राशियों के लिए रहेगा शुभ, इनके सारे सपने होंगे पूरे, जानें आज का अपना राशिफल…
Aaj Ka Rashifal, मंगलवार
Valentine Day Rashifal, 14 February 2023: वैलेंटाइन डे की आप सभी को शुभकामनाएं, बधाई। आज दिनांक 14 फरवरी, दिन मंगलवार (Somwar Ka Rashifal) और वैलेंडाइन डे भी है। प्रेम का त्यौहार वैलेंटाइंस डे बहुत ही खूबसूरत त्यौहार होता है। इस दिन प्रेमी अपने प्रेम का इजहार करते हैं और साथ ही अपनी मन की बात भी एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं। मगर कुछ लोग यह सोचते हैं कि अगर हमारा प्रेमी नहीं है या हम सिंगल है तो हम अपने मन की बात अपने प्रेम की बात किस से बोले। जरूरी नहीं है कि आप वैलेंटाइंस डे अपने प्रेमी के साथ ही मनाएं।
वैलेंटाइंस डे प्रेम का त्यौहार है इसीलिए मां और बच्चे का प्रेम बहन भाई का प्रेम पति पत्नी का प्रेम माता-पिता से प्रेम दोस्तों से प्रेम यह हमारा कोई अन्य रिश्ता है तो उनसे प्रेम से हम यह त्यौहार मना सकते हैं। यह त्योहार 14 फरवरी को मनाया जाता है और इस वर्ष 14 फरवरी 2023 मंगलवार के दिन पड़ रही है।
यह भी पढ़ें- Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को इन उपायों से पवन पुत्र दूर करेंगे सारे दूख-दर्द, पैसों की भी नहीं रहेगी कमी
Valentine's Day यूं तो लाल रंग का ही प्रयोग किया जाता है मगर इस बार मंगलवार वैलेंटाइंस डे को और भी खास बना रहा है क्योंकि मंगलवार के दिन लाल रंग ही धारण करना सबसे अधिक शुभ माना जाता है। आप लाल रंग की कोई भी वस्तु खरीद करके जरूर लाएं इस वैलेंटाइंस डे पर और साथ ही आप अपने जो भी आपके प्रेम से जुड़े हुए हैं चाहे वह कोई भी रिश्ता हो या आपके प्रेमी ही क्यों ना हो उनको लाल रंग का उपहार जरूर दें। साथ ही जानेंगे कि आप राशि के अनुसार कौन सा उपहार अपने प्रेमी को दे सकते हैं इस वैलेंटाइंस डे पर।
यहां ज्योतिषाचार्य दीपा शर्मा चंद्र राशि के अनुसार सभी 12 राशियों (Aaj Ka Rashifal) के बारे में बता रही हैं आज का राशिफल (Zodiac Sign)। बताए गए सुझावों को अपनाकर अपने दिन को खास बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Valentine Day Ank Rashifal: इनका वेलेंटाइन डे रहेगा बेहद खास, जानें मूलांक 1 से 9 तक के लिए कैसा रहने वाला है आज का दिन?
कुल 12 राशियां होरोस्कोप (Aaj Ka Rashifal) होती हैं और हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है। अगर आपको अपनी राशि का पता है तो उसकी मदद से आप इस पोस्ट के जरिए जान सकते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा ?
यह भी पढ़ें- Aaj ka Panchang, 14 February 2023: आज वैलेंटाइन डे पर बने ये शुभ मुहूर्त, बेझिझक कर दें प्रपोज
मेष राशि (Aries Horoscope Today)
आज आपको लव लाइफ को सम्भाल कर चलना होगा। आज के दिन आपके और आपके पार्टनर के बीच कुछ कहासुनी या मनमुटाव हो सकता है। आज आप अपने लव पार्टनर के साथ संयमित होकर ही बात करें। पुरानी किसी भी बात का जिक्र आज के दिन न करें और कोशिश करें कि मनमुटाव की स्थिति में भी उनके साथ समय बिताइए, बाहर जाइये ताकि आज का दिन बेहतर और खुशनुमा बन सके।
शुभ रंग- लाल
उपाय- आज अपने पार्टनर को रेड गुलाब के साथ सफेद फूल भी जरूर दें।
वृषभ राशि (Taurus Horoscope Today)
आज के दिन आपका प्यार परवान चढ़ेगा। आज पार्टनर के साथ बाहर तो घूमने जाएंगे, काफी खुश महसूस करेंगे। आज आपका पार्टनेर आपको कोई बहुमूल्य उपहार भी देंगे और साथ ही आपको ये महसूस कराएंगे की उनकी दुनिया आपके ही इर्द गिर्द है। आपका अपना लव मेट आपके लिए भाग्यशाली होगा और आज के दिन आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
शुभ रंग- डार्क पिंक
उपाय- आज अपने पार्टनर से जो भी मिले लेकिन आप उनको आज 1 असली प्लांट गिफ्ट करें।
मिथुन राशि (Gemini Horoscope Today)
आज अपनी तरफ से जी जान लगा देंगे। अपने पार्टनर को मनाने की उनके साथ वक़्त बिताने की उनको स्पेशल महसूस कराने की। लेकिन उनकी तरफ से आपको उतना सपोर्ट आज नहीं मिल पायेगा। किसी न किसी वजह से उनकी हेल्थ या कोई पर्सनल बात उनको परेशान कर रही है जिसके वजह से वो आपके साथ मिलकर आज के दिन को एन्जॉय नहीं कर पाएंगे। जिससे शाम के समय आपका मूड भी अपसेट हो सकता है, लेकिन आपको अपना मूड ठीक रखना है।
शुभ रंग- सिल्वर
उपाय- अपने पार्टनर को आज वाइट फ्लावर्स का बंच बना कर गिफ्ट दें और साथ मैं सफेद चॉकलेट भी दें।
कर्क राशि (Cancer Horoscope Today)
आज आपका और आपके पार्टनर के बीच का माहौल कभी नरम कभी गरम रहेगा। दिन के किसी समय में प्यार, तो कभी चिड़चिड़ापन, तो कभी गुस्सा आएगा। कभी किसी पुरानी बात को सोचकर मूड खराब करेंगे, लेकिन फिर भी दिल में अपने पार्टनर के प्रति सॉफ्ट कार्नर रहेगा जो फाइनली शाम को आपके मूड को अच्छा बना देगा और शाम को साथ खानेपीने का प्रोग्राम बनेगा।
शुभ रंग- डीप रेड
उपाय- रेड और येलो फ्लावर देकर अपने पार्टनर को खुश करें।
सिंह राशि (Leo Horoscope Today)
आज पार्टनर की जिम्मेदारियां उनपर हावी रहेंगी। आज आपके पार्टनर आपसे अपने मन की बात छह कर भी नही कह पाएंगे। अगर आपने प्रपोज़ किया हुआ है, या आज करने वाले हैं तो रुक जायेगा। आज आपको पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिलेगा। उनकी तरफ से आपको ना सुन ने को मिल सकता है। तो बेहतर होगा कि आज दिल की बात दिल में रख लें। किसी और दिन अपने मन की बात कहें।
शुभ रंग- येलो
उपाय- गोल्डन कलर का लाफिंग बुद्धा अपने पार्टनर को गिफ्ट कर साथ ही पीले फूलों से उनको खुश करें।
कन्या राशि (Virgo Horoscope Today)
आपकी राशि वालों को आज कोई प्रोपोज़ कर सकता है। कोई ऐसा चाहने वाला जो लंबे समय से आपको अपने दिल की बात कहना चाह रहा है। वो आज आपसे मन की बात कह सकता है। दिल को थोड़ा थाम लीजियेगा, आज आपको आपका प्यार, या आपका जीवन साथी मिल सकता है। आपका ज्यादा आना कानी करना ठीक नही होगा। आपके परफेक्शनिस्ट होने की आदत बहुत अच्छी नहीं है। इससे कभी-कभी हाथ आए अच्छे अवसर हाथ से छूट जाते हैं।
शुभ रंग- लाइट ग्रीन
उपाय- आज आप अपने पार्टनर को कोई ज्वैलरी गिफ्ट करें।
बाकी राशियों का Aaj Ka Rashifal जानने के लिए यहां क्लिक करें।
तुला राशि (Libra Horoscope Today)
आपकी लव लाइफ में तो आज बहुत तूफान आ सकता है। आपका ये वैलेंटाइन अच्छा और रोमांटिक रहे, ये आज बहुत कुछ आप पर डिपेंड करेगा। अगर आप अपने व्यवहार और वाणी पर नियंत्रण रखेंगे, तो ही दिन कुछ बेहतर बन सकता है। आपका दिल दिमाग और आकर्षण सब कुछ सिर्फ अपने पार्टनर के आस पास ही घूमेगा, लेकिन आप चाह कर भी खुद के ईगो से बाहर नही आ पाएंगे। अगर फिर भी अपनी इच्छा शक्ति से खुद को नार्मल कर पाएं, तो ये वैलेंटाइन आपके लिए खास बन सकता है।
शुभ रंग- बेबी पिंक
उपाय- आज पिंक और ब्लू फ्लावर अपने पार्टनर को गिफ्ट करें। साथ ही कोई माइल्ड परफ्यूम भी दें।
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope Today)
आज खुद का मूड चिड़चिड़ा से रहेगा। सुबह से ही कुछ पिछली कहासुनी लगातार चली आ रही होने की वजह से मन कुछ प्रसन्न नहीं हो सकता, लेकिन आपका लव मेट आपको पैम्पर करने की खुश करने की हर संभव कोशिश करेगा। आपका प्यार आपका पार्टनर आपके लिए लॉयल है, लेकिन पिछली चिड़चिड़ाहट कहीं न कहीं परेशान करेगी। आपको आज के दिन अपने पार्टनर को पीले रंग के फूल देने चाहिए।
शुभ रंग- मेहरून
उपाय- आपको आज के दिन अपने लव मेट को खुश करने के लिए मेरिडियन डक का पेअर गिफ्ट करना चाहिए।
धनु राशि (Sagittarius Horoscope Today)
इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर को लेकर जो भी कंफ्यूशन है। आपको उनकी लॉयल्टी को लेकर उनको दिमाग से निकाल देना ही आपके लिए ठीक रहेगा। इस पूरे साल आपके दिमाग यही सवाल खुद से करता रहेगा कि क्या आपने सही व्यक्ति को चुना है? बेहतर होगा जो जैसे चल रहा है, उसको एन्जॉय करें, अधिक दिमाग लगाना ठीक नहीं रहेगा। आज के दिन अपने पार्टनर को प्रॉमिस करें कि आप उन पर विश्वास करके चलेंगे। यही उपहार होगा उनके लिये।
शुभ रंग- हल्का पीला
उपाय- अपनी आउट अपने पार्टनर की साथ मैं कोई तस्वीर फ्रेम कराकर अपने लव मेट को गिफ्ट करें।
बाकी राशियों का Aaj Ka Rashifal जानने के लिए यहां क्लिक करें।
मकर राशि (Capricorn Horoscope Today)
आज आपका पार्टनर आपका बहुत खर्चा कराने वाला है। आज के दिन आप काफी एन्जॉय करेंगे। आज का दिन बहुत ही खुशनुमा, रोमांटिक और साथ ही साथ खर्चीला भी होगा। बाहर खाने से लेकर, अपने पार्टनर को अच्छे गिफ्ट्स तक सारा खर्च आप करेंगे, लेकिन सब करके भी आप संतुष्ट होंगे। आपका लव मेट थोड़ा गुस्से वाला है इसलिए आज के दिन उनको चांदी का कोई उपहार दीजिये।
शुभ रंग- लाइट ब्लू
उपाय- चांदी की पायल या एंकलेट अपने पार्टनर को दे/ फीमेल चांदी की चेन या कड़ा गिफ्ट कर सकती हैं।
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope Today)
जो लोग लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं या जिनकी यदि फिक्स हो चुकी है और वो दूर हैं। उनका मन आज थोड़ा उदास हो सकता है। अपने पार्टनर को याद करके, लेकिन उदास न हों। आप आज ऑनलाइन गिफ्ट और वीडियो कालिंग का सहारा लेकर साथ में केक काटें और कुछ समय बात करके समय बिताये। जो लोग पास में हैं वो आज अपने पार्टनर से अपने लिए उम्मीद रखेंगे की पार्टनर हमें खुश करे। आज के दिन जो कि गलत नहीं है, दोनों को ही एक दूसरे को स्पेशल फील कराना ही आज के दिन को बेहतर बनाएगा।
शुभ रंग- आसमानी
उपाय- आज कोई कपड़े गिफ्ट में भेजें या दें।
मीन राशि (Pisces Horoscope Today)
आप अच्छे से जानते हैं कि आपका पार्टनर आपके लिए बहुत लकी है। उनके लाइफ में आने के बाद आपकी लाइफ में सुधार आया है। आप हमेशा उनका और वो आपका ध्यान रखते हैं ये सबसे अच्छी बात है। आज कर दिन आप दोनों फिर एक बार प्रॉमिस करना चाहिए कि आप हमेशा ऐसे ही एक दूसरे का साथ देंगे। आज व्यस्तता के बावजूद थोड़ा समय एक दूसरे को जरूर दें और मूड कितना भी खराब हो मुलाकात जरूर करें।
शुभ रंग- गोल्डन या चमकीला पीला
उपाय- प्रॉमिस कार्ड दे और आज सभी रंगों के फूल मिक्स करके बुके बनाकर गिफ्ट करें।
Instagram: @astrologer_deepa_sharma
Click For More Info :
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.