---विज्ञापन---

ज्योतिष

Tantra Mantra: क्या सच में होते हैं भूत-प्रेत? ऐसे किया जाता है इन्हें कंट्रोल!

Tantra Mantra: कई बार हमारे सामने ऐसी घटनाएं सुनने में आती हैं, जब किसी व्यक्ति में भूत, प्रेत या देवी-देवता का आवेश हो गया। ऐसे व्यक्ति अद्भुत शक्तिशाली बन जाते हैं, वे आसानी से लोगों के वश में नहीं आते हैं और मनमर्जी से कुछ भी करने लगते हैं। ऐसे लोगों को कंट्रोल करने के […]

Author Edited By : Sunil Sharma Updated: Aug 23, 2023 17:21
tantra mantra, jyotish tips, dharma karma, how to remove ghost,

Tantra Mantra: कई बार हमारे सामने ऐसी घटनाएं सुनने में आती हैं, जब किसी व्यक्ति में भूत, प्रेत या देवी-देवता का आवेश हो गया। ऐसे व्यक्ति अद्भुत शक्तिशाली बन जाते हैं, वे आसानी से लोगों के वश में नहीं आते हैं और मनमर्जी से कुछ भी करने लगते हैं। ऐसे लोगों को कंट्रोल करने के लिए बहुत से लोग अलग-अलग तरीके आजमाने की सलाह देते हैं।

यदि शास्त्रों के अनुसार देखें तो ऐसा होना संभव है। हालांकि इसके पीछे अधिकतर मन का वहम या डर होता है। कई बार कुछ लोग जिनकी मरते समय कोई इच्छा अधूरी रह जाती हैं, वे भी प्रेत बन जाते हैं। ऐसी शक्तियां भी अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए लोगों को परेशान करने लगते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के बाहर भूल कर भी न लगाएं काला मुखौटा या काले घोड़े की नाल, बर्बाद हो जाएंगे

कैसे कंट्रोल करें भूत-प्रेत जैसी शक्तियों को (Tantra Mantra)

मनोवैज्ञानिकों के अनुसार इस तरह के अधिकतर मामले शिजोफ्रेनिया जैसे होते हैं। यानि व्यक्ति अपनी ही सोच में इतनी लीन हो जाता है कि उसे काल्पनिक चीजें दिखने लगती हैं जो सिर्फ उसी को दिखती हैं। यह काफी कुछ उसी तरह है जैसे ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में मुन्ना भाई बने संजय दत्त को महात्मा गांधी दिखते हैं। हालांकि ऐसा वास्तव में नहीं होता बल्कि दिमाग में हुए केमिकल लोचे के कारण होता हैं।

---विज्ञापन---

यह केमिकल लोचा जब किसी के दिमाग में जरूरत से ज्यादा हो जाता है, तब उसे भी मरे हुए लोग दिखने लगते हैं, उससे बात करने लगते हैं। हालांकि वे इससे ज्यादा कुछ नहीं कर पाते। इस तरह की स्थितियों को संभालने के लिए किसी तांत्रिक से ज्यादा मनोवैज्ञानिक की आवश्यकता होती है। वह अलग-अलग थैरेपीज तथा दवाईयों के प्रयोग से इस तरह की मनोस्थिति या बीमारी को सही करने में सहायता कर सकते हैं।

यदि किसी कारण से ऐसा वास्तव में भी हो जाए तो भी डरने के बजाय कुछ आसान से मंत्रों के जरिए इस समस्या को दूर किया जा सकता है। इस समय गायत्री मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र का जप तथा हवन कर लेना चाहिए। इससे भी समस्या दूर हो जाती है। यदि पीड़ित व्यक्ति स्वयं ही इन मंत्रों का जप करें तो और भी जल्दी आराम आता है।

यह भी पढ़ें: Tone Totke: चावल के ये उपाय बदल देंगे किस्मत की रेखा, जागेगा सोया भाग्य

इन उपायों से भी मिलता है आराम

  • सामान्य तौर पर मनोवैज्ञानिक और तांत्रिक, दोनों के ही अनुसार जिन लोगों की नेगेटिव थॉट्स होती हैं, वे ही इस तरह की परिस्थितियों का शिकार होते हैं। यदि कोई व्यक्ति हमेशा खुश रहें, चीजों को सकारात्मक तरीके से लेना सीखें तो उस व्यक्ति पर कभी भूत, प्रेत जैसी चीजें असर नहीं दिखा पाती हैं।
  • प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट मेडिटेशन अथवा पूजा-पाठ में बिताना चाहिए। इससे व्यक्ति का दिमाग शांत होता है और उसका आत्मबल बढ़ता है। इस तरह के लोगों पर किसी भी तरह की कोई चीज असर नहीं कर पाती हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

First published on: May 11, 2023 11:49 AM

संबंधित खबरें