---विज्ञापन---

Tantra Mantra: बच्चों को लग गई है ‘बुरी नजर’ तो इन उपायों से तुरंत हटेगी

Tantra Mantra: बच्चे मन के बड़े साफ और कोमल होते हैं। ऐसे में कई लोग उन्हें आसानी से तंत्र-मंत्र का शिकार बना लेते हैं। कई बार उन्हें बुरी नजर भी लग जाती हैं। ऐसे में वे बीमार हो जाते हैं और उनका खाना-पीना सब छूट जाता है। उनकी तबियत खराब रहने लगती है। इस स्थिति […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Aug 2, 2023 21:42
Share :
buri nazar kaise utare, evil eye, buri nazar ke upay, buri nazar ke totke, buri nazar ke lakshan, tone totke, tantra mantra

Tantra Mantra: बच्चे मन के बड़े साफ और कोमल होते हैं। ऐसे में कई लोग उन्हें आसानी से तंत्र-मंत्र का शिकार बना लेते हैं। कई बार उन्हें बुरी नजर भी लग जाती हैं। ऐसे में वे बीमार हो जाते हैं और उनका खाना-पीना सब छूट जाता है। उनकी तबियत खराब रहने लगती है। इस स्थिति में कई लोग बच्चों को लेकर अलग-अलग जगहों पर भटकते रहते हैं।

यदि आधुनिक विज्ञान अथवा मेडिकल साइंस की बात करें तो नजर लगना जैसी कोई चीज नहीं होती है। हालांकि ज्योतिष के अनुसार ऐसा वास्तव में होता है। ज्योतिषाचार्य रामदास के अनुसार शास्त्रों में बुरी नजर उतारने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। जानिए इन उपायों के बारे में

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः पैसों की तंगी से हैं परेशान तो इन उपायों से दूर होगी मुश्किल, पैसे की होगी बारिश

ज्योतिष के इन उपायों से उतरेगी बुरी नजर (Tantra Mantra)

  • अपने हाथ के मुट्ठी में नमक भरकर उसे बंद कर लें। अब जिस बच्चे को बुरी नजर लगी हैं, उसके सिर से पैर तक इस नमक वाली मुट्ठी को सात बार घुमाकर नमक को किसी गंदे स्थान पर बहा दें। वहां खूब सारा पानी डाल दें ताकि पूरा का पूरा नमक बह जाएं। इस उपाय को करते ही बच्चे की नजर उतरना शुरू हो जाती है।
  • शनिवार के दिन बच्चे को हनुमानजी के मंदिर में लेकर जाएं। वहां पर बजरंग बली की प्रतिमा के कंधे से सिंदूर लेकर बच्चे के ललाट पर लगा दें। इससे बच्चे की बुरी नजर तुरंत ही दूर होगी, साथ ही अन्य सभी प्रकार की नेगेटिव शक्तियां भी बच्चे से दूर रहेंगी।
  • जिस बच्चे को बुरी नजर लगी हो, उसके सिर पर से सात बार फिटकरी और पीली सरसों को लेकर सात बार घुमाएं। इसके बाद फिटकरी और पीली सरसों को जलते मिट्टी के चूल्हे में डाल दें। इस उपाय को एक ही दिन में तीन बार करना है। तीसरी बार होते ही बुरी नजर पूरी तरह से दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: आप भी करें हनुमानचालिसा का यह उपाय, बजरंग बली सुनेंगे आपकी हर अर्जी

---विज्ञापन---
  • यदि बच्चे को बुरी नजर लगी है और किसी भी उपाय से लाभ नहीं हो रहा है तो यह टोटका करें। मिट्टी का एक छोटा सा बर्तन लेकर उसमें लाल मिर्च, अजवाइन और पीली सरसों डाल कर जला दें। अब इस जलती हुई सामग्री सहित मिट्टी के पात्र को बच्चे के सिर पर फिराएं और बाहर कहीं फेंक दें। इससे तुरंत ही नजर दूर हो जाएगी।
  • कई बार नजर लगने के कारण बच्चे दूध पीने में भी आनाकानी करने लगते हैं। इस स्थिति में कच्चा दूध लेकर उसे बच्चे के ऊपर से 7 बार फिराएं और किसी काले कुत्ते को पीने के लिए दे देवें। जैसे ही कुत्ता उपाय (Tantra Mantra) में काम लिए गए उस दूध को पिएगा, बच्चे की नजर उतर जाएगी।
  • कई बार बच्चा मां का दूध भी नहीं पीता है। ऐसी स्थिति में इमली की तीन छोटी-छोटी डालियां लेकर उन्हें एक ओर से जलाएं। जलती हुई इन इमली की डलियों को दूसरे सिरे से पकड़ कर बच्चे के ऊपर 7 बार घुमा दें और पानी से बुझा दें। इससे भी तुरंत ही आराम मिलता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Aug 02, 2023 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें