Surya Nakshatra Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक माना जाता है, जो आत्मा, मान-सम्मान, ऊर्जा, जीवन शक्ति और व्यक्तित्व आदि के स्वामी हैं। सूर्य देव हर 30 दिन में राशि परिवर्तन और 30 दिन में दो से तीन बार नक्षत्र गोचर करते हैं। जब भी सूर्य की चाल बदलती है, तो उसका प्रभाव देश-दुनिया, मौसम, प्रकृति और 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है। चलिए जानते हैं मार्च में कब-कब सूर्य का गोचर होगा और उसका अशुभ प्रभाव किन तीन राशियों के ऊपर पड़ने वाला है।
मार्च में कब-कब होगा सूर्य गोचर?
- 4 मार्च 2025, दिन मंगलवार को सूर्य शाम में 06:48 मिनट पर शतभिषा नक्षत्र में से निकलकर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
- 18 मार्च 2025, दिन मंगलवार को प्रात: काल 03:20 मिनट पर सूर्य देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में से निकलकर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
- 31 मार्च 2025, दिन सोमवार को दोपहर 02:08 मिनट पर सूर्य देव उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में से निकलकर रेवती नक्षत्र में गोचर करेंगे।
सूर्य गोचर का राशियों पर प्रभाव
मिथुन राशि
मिथुन राशि पर सूर्य गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा। युवा वर्ग करियर को लेकर परेशान रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिसके कारण उनका तनाव बढ़ेगा। व्यवसायियों के मुनाफे में कमी आएगी, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति में गिरावट आएगी। किसी अनजान व्यक्ति के कारण पिता और पुत्र की लड़ाई हो सकती है। उम्रदराज जातकों का स्वास्थ्य सही नहीं रहेगा। ज्यादा चिंता करने के कारण सिरदर्द की समस्या बनी रहेगी।
---विज्ञापन---
कुंभ राशि
सिंगल लोगों के ऊपर सूर्य गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा। हाल ही में यदि रिश्ता तय हुआ है, तो वो टूट सकता है। नए सौदे कारोबारियों के लिए लाभदायक नहीं रहेंगे। नुकसान होने की संभावना है। नौकरी कर रहे जातकों के लिए जल्दबाजी में निवेश करना भारी पड़ सकता है। घर में तनाव का माहौल रहेगा, जिसके कारण मानसिक स्थिति प्रभावित होगी। दुकानदारों को काम के चक्कर में भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके कारण थकान रहेगी।
---विज्ञापन---
मीन राशि
मिथुन और कुंभ के अलावा मीन राशि के जातकों के ऊपर भी सूर्य गोचर का अशुभ प्रभाव रहेगा। उम्रदराज जातकों का स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा, जिसके कारण उनका पुत्र से झगड़ा हो सकता है। सिंगल लोगों की कुंडली में विवाह का योग पूरे मार्च माह नहीं है। कारोबारी और नौकरी कर रहे जातकों को धन हानि होगी, जिसके कारण पूरे महीने उन्हें पैसों की कमी का सामना करना पड़ेगा। किसी फालतू बात पर बहनों की लड़ाई हो सकती है।