Surya ke Upay: सूर्यदेव को समस्त नौ ग्रहों का अधिपति माना गया है। यदि सभी ग्रहों में से केवल मात्र सूर्य को प्रसन्न कर लिया जाए और उन्हें अनुकूल बना लिया जाए तो न केवल वर्तमान जीवन वरन आगे आने वाले जन्म भी सुधारे जा सकते हैं। यही कारण है कि अधिकतर ज्योतिषी राजयोग, सरकारी नौकरी तथा जीवन में तरक्की पाने के लिए सूर्य के उपाय बताते हैं।
यह भी पढ़ें: ज्योतिष के इन उपायों से व्यापार और नौकरी में मिलेगी सफलता, कॅरियर रातोंरात उड़ान भरेगा
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार रविवार को सूर्य का दिन बताया गया है। इस दिन सूर्य की पूजा करने तथा उनके निमित्त उपाय करने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, वह जीवन में तरक्की करने लगता है। इन उपायों में सबसे आसान उपाय है रविवार को सूर्य को जल चढ़ाना। परन्तु इसे भी एक शास्त्रसम्मत विधि के अनुसार करने से ही लाभ होता है। इसी प्रकार रविवार को सूर्य की पूजा करने से व्यक्ति का भाग्योदय होता है। इन उपायों को जानने के लिए यहां दिया गया वीडियो पूरा देखें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।