---विज्ञापन---

ज्योतिष

Surya Gochar: गुरु के नक्षत्र पुनर्वसु में ग्रहों के राजा सूर्य ने रखा कदम, शुरू हुए इन 3 राशियों के अच्छे दिन

Surya Gochar 2025: ग्रहों के राजा सूर्य ने मिथुन राशि में रहते हुए पुनर्वसु नक्षत्र में कदम रखा है। रविवार को हुए इस गोचर के प्रभाव से जिन तीन राशियों के जीवन में खुशियों का आगमन होने वाला है, उनके बारे में हम आपको पचांग की मदद से बताने जा रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 6, 2025 16:06
surya-gochar-horoscope-labh-yoga-rashifal

Surya Gochar 2025: भगवान विष्णु को समर्पित देवशयनी एकादशी के पावन दिन ग्रहों के राजा सूर्य ने नक्षत्र परिवर्तन किया है। 06 जुलाई 2025 को सूर्य देव ने मिथुन राशि में रहते हुए पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर किया है। रविवार को सूर्य का यह गोचर प्रात: काल 05 बजकर 55 मिनट पर हुआ है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को एक शुभ ग्रह माना गया है, जो आत्मा, अधिकार, पिता, मान-सम्मान और सरकारी कार्यों के दाता हैं।

जिन लोगों के ऊपर सूर्य देव मेहरबान होते हैं, उन्हें जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है। हर काम में भाग्य का साथ मिलता है और सेहत भी अच्छी रहती है। जबकि गुरु देव पुनर्वसु नक्षत्र के स्वामी हैं, जिसे 27 नक्षत्रों में 7वां स्थान प्राप्त है। चलिए जानते हैं उन तीन राशियों के बारे में, जिनके जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर अपार खुशियां लेकर आने वाला है।

---विज्ञापन---

मेष राशि

देवशयनी एकादशी को हुए सूर्य गोचर से मेष राशिवालों को सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है। जो जातक विवाह के लिए तैयार हैं, उनके लिए किसी करीबी रिश्तेदार के घर से रिश्ता आ सकता है। जबकि विवाहित जातकों की मैरिड लाइफ में आ रही परेशानियां दूर होंगी। कोई बड़ी डील मिलने से कारोबार का विस्तार होगा। जिन लोगों ने तबादले के लिए अप्लाई किया हुआ है, उनकी अर्जी स्वीकार हो जाएगी।

  • उपाय- घर में विष्णु जी की मूर्ति स्थापित करें और रोजाना उनकी पूजा करें। इसी के साथ सूर्य देव को जल अर्पित करना शुभ रहेगा।
  • लकी दिशा- पूर्व
  • लकी रंग- गुलाबी

ये भी पढ़ें- Neptune Planet: वरुण की वक्री चाल से चमकेगा इन 3 राशियों का भाग्य, 159 दिन में दूर होंगी सभी परेशानियां

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि

जीवन में अनुकूल बदलाव आने से मानसिक शांति मिलेगी और बीमारियां दूर रहेंगी। मनचाहे काम के पूरा होने से नौकरी कर रहे जातकों का मन प्रसन्न रहेगा। विवाहित जातकों के रिश्तों में भावनात्मक निकटता बढ़ेगी और घर का माहौल सकारात्मक रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को जल्द गुड न्यूज मिलेगी। संपत्ति खरीदने के लिए जुलाई माह के शुरुआती दिन अच्छे हैं। वाहन को लेकर घर में विवाद चल रहा है तो उसका समाधान निकल जाएगा।

  • उपाय- नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करें और लाल रंग की चीजों का दान करें।
  • लकी दिशा- उत्तर
  • लकी रंग- संतरी

सिंह राशि

सूर्य देव सिंह राशिवालों से सदा प्रसन्न रहते हैं क्योंकि वह इनके स्वामी हैं। इस बार भी सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशिवालों के जीवन में अपार खुशियां लेकर आया है। नौकरी कर रहे जातकों की मनचाही कंपनी में जॉब लग जाएगी। लंबे समय से कारोबारियों की कोई डील अटकी हुई है तो उसके पूरे होने की संभावना है। सेहत में गिरावट आने की संभावना नहीं है, बल्कि मानसिक रूप से आप स्वस्थ महसूस करेंगे।

  • उपाय- रोजाना प्रात: काल सूर्य मंत्रों का जाप करें और फल का दान करें।
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • लकी रंग- नारंगी

ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 06, 2025 04:06 PM

संबंधित खबरें