Surya Rashi Parivartan: ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, हर एक ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं. प्रत्येक ग्रह के गोचर का समय अलग-अलग होता है. ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य प्रत्येक 30 दिन पर राशि बदलते हैं. जबकि शनि देव ढाई साल पर राशि परिवर्तन करते हैं. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव 17 अगस्त को सिंह राशि में गोचर करने जा रहे हैं. वैसे तो सूर्य के इस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 5 राशि वालों के लिए बेहद खास माना जा रहा है. आइए जानते हैं कि सूर्य के राशि परिवर्तन से किन राशियों को फायदा होने वाला है. इसके अलावा यह जानेंगे कि इन राशियों को संभलकर रहना होगा.
सूर्य-गोचर इन 5 राशियों के लिए है शुभ
17 अगस्त को जब सूर्य देव सिंह राशि में प्रवेश करेंगे तो इसका सबसे अधिक लाभ मेष, मिथुन, सिंह, कन्या और धनु राशि वालों को होगा. सूर्य के गोचर से इन राशि के जातकों को जॉब और बिजनेस में जबरदस्त सफलता मिलेगी. नौकरी में कार्यस्थल पर अधिकारियों का साथ मिलेगा. बहुत हद तक संभव है कि नौकरी में प्रमोशन भी हो जाए. इसके साथ ही बिजनेस में तरक्की के साथ-साथ इसका विस्तार भी होता नजर आएगा. इसके अलावा धन लाभ से साथ-साथ फंसा हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है. सूर्य गोचर के दौरान प्रापर्टी और वाहन खरीद सकते हैं. इस दौरान वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी.
ये भी पढ़ें: Puja Vastu Tips: पूजा-स्थल पर भूल से भी ना रखें ये चीजें, वरना शुरू हो जाएंगे बुरे दिन
इन जातकों को रहना होगा बेहद संभलकर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य का सिंह राशि में गोचर वृष, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है. सूर्य-गोचर के दौरान इन राशियों से संबंधित लोगों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा. रुपये-पैसों के लेनदेन में सतर्क रहना होगा, वरना नुकसान हो सकता है. इसके अलावा इस दौरान फिजूलखर्ची भी बढ़ सकती है. हालांकि नौकरी में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी. हालांकि बिजनेस कुछ हद तक मंदा रह सकता है. वहीं बाकी के राशियों के लिए सूर्य का गोचर सामान्य रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।