TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Shakun Shastra: घर में तोता रखना शुभ या अशुभ, जानें क्या कहता है शकुन शास्त्र

Shakun Shastra: घर में तोता का आना शुभ होता है लेकिन मोर का आना शुभ होता है या अशुभ! आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं।

Shakun Shastra: घर में अचानक किसी न किसी तरह के पशु-पक्षी का आ जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है घर में पशु-पक्षी या कोई जीव आता है तो उसका क्या मतलब होता है। अगर नहीं तो आज इस खबर में जानेंगे कुछ जीव के बारे में जिन्हें घर में आने से क्या मतलब होता है। साथ ही हमारे जीवन पर उसका प्रभाव क्या पड़ता है। शकुन शास्त्र के अनुसार, घर में पशु या किसी तरह की पक्षी आते हैं तो शुभ और अशुभ दोनों ही संकेत देते हैं। अब पशु-पक्षी पर निर्भर करता है कि घर में कौन से पशु-पक्षी आ रहे हैं।

घर में तोते का आना

अक्सर घर की छत पर तोता आकर बैठ जाता है। लेकिन छत पर या घर में तोता अपने आप से आता है तो ये शुभ है या अशुभ। शकुन शास्त्र के अनुसार, घर में तोता का आना शुभ माना गया है। मान्यता है कि तोता को कुबेर देवता माना गया है। जिस घर में तोता आता है अपने साथ धन का संकेत लेकर आता है। यह भी पढ़ें- सूर्य देव की कृपा पाने के लिए करें ये खास उपाय, मान-सम्मान में होगी वृद्धि

घर में कछुआ का आना

शकुन शास्त्र के अनुसार, घर में कछुआ का आना बेहद शुभ माना गया है। क्योंकि शकुन शास्त्र में कछुआ को सकारात्मक ऊर्जा के साथ जोड़ा गया है। जिस घर में कछुआ आता है उस घर में सकारात्मक ऊर्जा आता है। यह भी पढे़ं- अप्रैल माह में शनि और गुरु मिलकर चमकाएंगे इन राशियों की किस्मत

काली चीटियां

घर में काली चीटियों का आना शुभ माना गया है। मान्यता है कि जिस घर में काली चीटियां आती हैं उस घर में सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य आने का संकेत मिलता है।

घर में मोर का आना

शकुन शास्त्र के अनुसार, घर में मोर का आना बिल्कुल शुभ माना गया है। मान्यता है जिस घर में मोर आता है उस घर में मांगलिक कार्यक्रम होने वाला है। यह भी पढ़ें- 11 फरवरी से पहले बदलेगा 4 राशियों का भाग्य, धन-दौलत की होगी बारिश डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---