Sawan 2024: सावन में दिन के अनुसार शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, नवग्रह होंगे मजबूत, मिलेगा प्रमोशन-पैसा!
Sawan 2024: हिंदू धर्म में सावन यानी श्रावण माह का विशेष महत्व है। सावन में शिव जी और शिवलिंग की उपासना करने से साधक को महादेव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल सावन के व्रत 22 जुलाई से लेकर 19 अगस्त तक रखे जाएंगे। इस दौरान शिवलिंग पर दिन के अनुसार कुछ विशेष चीजों को अर्पित करने से कुंडली में नवग्रहों की स्थिति मजबूत हो सकती है। दरअसल, हर एक ग्रह अलग-अलग चीजों को दर्शाता है। ऐसे में कुछ उपायों को अपनाकर प्रत्येक ग्रह को मजबूत किया जा सकता है, जिससे व्यक्ति का जीवन सुखमय बन सकता है। चलिए जानते हैं सावन के दौरान दिन के अनुसार शिवलिंग पर कौन-कौन सी चीजों को चढ़ाना शुभ होता है और उससे कुंडली में किस ग्रह की स्थिति मजबूत होती है।
सोमवार
सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध, गंगाजल, चावल, सफेद फूल और बेलपत्र चढ़ाना शुभ होता है। इससे कुंडली में चंद्रमा ग्रह मजबूत होता है, जिससे साधक को प्रत्येक काम में सफलता प्राप्त होती है। साथ ही मन शांत रहता है।
ये भी पढ़ें- 10 साल बाद अगस्त में चमकी 5 राशियों की किस्मत, समसप्तक योग से करियर छुएगा ऊंचाइयां, बरसेगा धन!
मंगलवार
मंगलवार के दिन शिवलिंग पर शहद और गुड़ चढ़ाने से कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होता है। इससे व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है। साथ ही परेशानियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। इसके अलावा इस दिन शिवलिंग पर लाल गुलाल, लाल वस्त्र और लाल फूल चढ़ाना भी शुभ होता है।
बुधवार
जो लोग बुधवार के दिन शिवलिंग पर बेल पत्र और साबुत मूंग अर्पित करते हैं, उनकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है। साबुत मूंग के अलावा इस दिन आप शिवलिंग पर हरे वस्त्र, हरे फूल और पान का पत्ता भी चढ़ा सकते हैं। इससे करियर में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा समाज और घर-परिवार में सम्मान भी बढ़ता है।
गुरुवार
गुरुवार को शिवलिंग पर चने की दाल और पीला चंदन अर्पित करने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है। इससे साधक के ज्ञान में वृद्धि होती है और वैवाहिक जीवन में शांति बनी रहती है। इसके अलावा इस दिन आप शिवलिंग पर हल्दी, पीले वस्त्र, पीले फूल और चने की दाल भी अर्पित कर सकते हैं।
शुक्रवार
शुक्रवार को शिवलिंग पर गुलाब जल और चंदन का पानी अर्पित करना शुभ होता है। इसके अलावा शिवलिंग पर आप दही, चावल, सफेद वस्त्र, सफेद फूल भी अर्पित कर सकते हैं। इससे कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति प्रबल होगी, जिससे जीवन में धन-धान्य, सुख-शांति, रोमांस और मान-सम्मान का सदैव वास रहेगा।
शनिवार
शनिवार का दिन कर्मफल दाता शनि देव को समर्पित है। इसलिए इस दिन शिवलिंग पर काले तिल, सरसों का तेल, काले वस्त्र और उड़द की दाल चढ़ाना शुभ होता है। इससे कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होती है। साथ ही व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है। इसके अलावा धन संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।
रविवार
जिन लोगों के घर में तनाव का वातावरण रहता है, वो रविवार के दिन शिवलिंग पर अक्षत मिला हुआ जल, लाल चंदन, लाल फूल, गुड़ या लाल वस्त्र चढ़ा सकते हैं। इससे कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होगी, जिससे जीवन में आ रही समस्याएं कम हो जाएंगी। साथ ही समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें- राजा को भी रंक बना देती हैं Wi-Fi से लेकर घर में गलत तरह से रखीं तारें! जानें वास्तु दोष के कारक
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.