---विज्ञापन---

ज्योतिष

Love Rashifal: चंद्र की कृपा से 3 राशियों को मिलेगा जीवनसाथी का साथ, 1 की शादी की डेट हो सकती है पक्की

13 मई 2025 को चंद्र के गोचर करने के कारण 12 राशियों की लव लाइफ में बदलाव आने की संभावना है। जहां कुछ लोगों को उनके जीवनसाथी का साथ मिलेगा, तो कई लोगों की शादी की तिथि तय हो सकती है। चलिए अब जानते हैं 13 मई 2025 के लव राशिफल के बारे में।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: May 12, 2025 13:03
Love Rashifal 13 May 2025
लव राशिफल 13 मई 2025

वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 13 मई 2025 को प्रात: काल 12 बजकर 36 मिनट तक ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, जिसके बाद द्वितीया तिथि का आरंभ होगा। जबकि राहुकाल दोपहर 03 बजकर 39 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। मंगलवार को सुबह 5 बजकर 52 मिनट तक वरीयान योग रहेगा, जिसके बाद परिघ योग का आरंभ होगा।

इसके अलावा दिन खत्म होने से पहले मन के कारक ग्रह चंद्र की चाल में भी बदलाव होगा। 13 मई 2025 को सुबह 2 बजकर 27 मिनट पर चंद्र देव वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। मंगलवार को चंद्र के गोचर से 12 राशियों की रोमांटिक लाइफ में बदलाव आने की संभावना है। यदि आप जानना चाहते हैं कि ये दिन प्यार और रोमांस के मामले में आपके हित में रहेगा या नहीं तो इसके लिए पढ़ें 13 मई 2025 का प्रेम राशिफल।

---विज्ञापन---

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का रिश्ता एक कदम आगे बढ़ सकता है। जल्द ही आपकी शादी की तिथि तय हो सकती है। वहीं जो लोग पहले से विवाहित हैं, उनका दिन बीते कुछ दिनों के मुकाबले अच्छा रहेगा। अचानक घर में मेहमान आ सकते हैं, जिनके साथ वक्त बिताकर अच्छा लगेगा।

  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 23
  • उपाय- बुध देव की पूजा करें और पीले रंग की चीजों का दान करें।
  • सावधानी- किसी से भी हंसी-मजाक ज्यादा न करें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

शादीशुदा जातक किसी दोस्त के सामने दिखावा न करें। खासकर अपने रिश्ते से जुड़ी झूठी बातें न बोलें। अन्यथा इसके कारण आपका अपने साथी से झगड़ा हो सकता है। जो लोग सिंगल हैं, उनसे उनका कोई मित्र सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल की बात कह सकता है। इस रिश्ते को आगे बढ़ाना आपके लिए सही रहेगा।

---विज्ञापन---
  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 07
  • उपाय- हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं।
  • सावधानी- विदेश यात्रा करने से बचें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

सोशल मीडिया के जरिए सिंगल जातकों को उनका कोई पुराना क्रश प्रपोज कर सकता है। विवाहित जातकों को जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने का अवसर नहीं मिलेगा, बल्कि बच्चों या भाई-बहन के साथ आप ज्यादा समय बिताएंगे।

  • शुभ रंग- गुलाबी
  • शुभ अंक- 12
  • उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ाएं।
  • सावधानी- बाहर का खाना खाने से बचें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

सिंगल जातकों के रिश्ते की बात कहीं चल रही है तो शादी की तिथि तय हो सकती है। विवाहित जातकों के घर में खुशी का माहौल रहेगा। कोई खास व्यक्ति आपसे मिलने के लिए आ सकता है, जिसके साथ आप दिल की बातें करेंगे। लेकिन जीवनसाथी के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाएंगे।

  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 25
  • उपाय- बंदर को गुड़ खिलाएं।
  • सावधानी- पिता से लड़ाई करने से बचें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक यदि अपने रिश्ते को आगे लेकर जाना चाहते हैं तो उस बारे में एक बार और सोच लें। बिना सोचे-समझे फैसला लेना भारी पड़ सकता है। सिंगल जातकों को शाम तक कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आपकी अपने सोलमेट से भी मुलाकात हो सकती है।

  • शुभ रंग- भूरा
  • शुभ अंक- 11
  • उपाय- बंदर को चने खिलाएं।
  • सावधानी- सोच-समझकर बात करें।

ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: जून में गुरु के नक्षत्र में गोचर करेंगे ग्रहों के राजकुमार ‘बुध’, इन 3 राशियों को मिल सकती है गुड न्यूज

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

जीवनसाथी के साथ सुनहरे पल बिताने का शानदार अवसर मिलेगा। हालांकि कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं बनेगा, बल्कि घर पर ही उनके साथ आप वक्त बिताएंगे। जो लोग सिंगल हैं, उनका सच्चे प्यार का इंतजार खत्म होगा। शाम से पहले सोलमेट से बातचीत होने की संभावना है।

  • शुभ रंग- आसमानी
  • शुभ अंक- 03
  • उपाय- बंदर को पानी पिलाएं।
  • सावधानी- गुस्सा न करें बल्कि अपने शब्दों पर ध्यान दें।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो वहां अपनी और उनकी सेहत का ध्यान रखें। ज्यादा तला-भुना खाना न खाएं। अन्यथा तबीयत खराब होने के कारण पूरे दिन का मजा बर्बाद हो जाएगा। सिंगल जातकों के किसी खास यानी सोलमेट से मुलाकात होने के योग नहीं हैं।

  • शुभ रंग- पिंक
  • शुभ अंक- 26
  • उपाय- बंदर को केले या चने खिलाएं।
  • सावधानी- विवादों से खुद को दूर रखने का प्रयास करें।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

जो लोग अपने जीवनसाथी के साथ नहीं रहते, उनकी अचानक अपने साथी से मुलाकात हो सकती है। ग्रहों की विशेष कृपा आपके रिश्ते के ऊपर बनी हुई है, जिसके कारण आपका रिश्ता गहरा होगा। वहीं जो लोग सिंगल हैं, उन्हें पिता की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। आपकी कुछ गलतियों के बारे में उन्हें पता चल सकता है।

  • शुभ रंग- सफेद
  • शुभ अंक- 16
  • उपाय- गाय की सेवा करें।
  • सावधानी- किसी को धोखा न दें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

पूरा दिन आपका रोमांस के मामले में बढ़िया रहने वाला है। किसी खास जगह पर जीवनसाथी के साथ जा सकते हैं। वहीं जो लोग सिंगल हैं, उन्हें कुछ दिन और इंतजार करना होगा। करीब एक हफ्ते बाद जीवनसाथी से मुलाकात होने की संभावना है।

  • शुभ रंग- ग्रे
  • शुभ अंक- 11
  • उपाय- घर से बाहर निकलने से पहले माता-पिता का आशीर्वाद लें।
  • सावधानी- जीवनसाथी से झूठ न बोलें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

यदि आप इस समय किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो उनके कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस वक्त जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें। वहीं जो लोग विवाहित हैं, उनका दिन प्यार के मामले में सामान्य रहेगा। शाम से पहले जीवनसाथी से बातचीत करने का वक्त नहीं मिलेगा।

  • शुभ रंग- ग्रीन
  • शुभ अंक- 18
  • उपाय- हनुमान जी को मिठाई का भोग लगाएं और हनुमान चालीसा का 3 या 5 बार पाठ करें।
  • सावधानी- पैसों का लेन-देन करते समय सतर्क रहें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

हाल ही में जिन लोगों का विवाह हुआ है, वो मंगलवार का पूरा दिन अपने साथी के साथ अकेले में बिताएंगे। लेकिन शाम बाद घर में मेहमान आ सकते हैं, जिनसे विवाद होने की संभावना है। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें अपनी भावनाओं पर काबू करना होगा। प्रपोज करने के लिए मंगलवार का दिन शुभ नहीं है।

  • शुभ रंग- संतरी
  • शुभ अंक- 05
  • उपाय- गौ माता को हरा चारा खिलाएं और उनकी सेवा करें।
  • सावधानी- किसी से बदतमीजी न करें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

विवाहित जातक अपने साथी से बातचीत करेंगे और उनके साथ सुनहरे पल साझा करेंगे। इससे आपका बंधन मजबूत होगा। जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए ये दिन प्यार को छोड़कर हर मामले में बढ़िया रहेगा। एक के बाद एक हर काम पूरे होते चले जाएंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।

  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 21
  • उपाय- माता की सेवा करें।
  • सावधानी- गलत भाषा का इस्तेमाल न करें।

ये भी पढ़ें- Buddha Purnima पर आस्था की डुबकी के लिए हरिद्वार में उमड़े श्रद्धालु, जानें स्नान का महत्व

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 12, 2025 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें