---विज्ञापन---

ज्योतिष

18 मई से इन 7 राशियों के जीवन में मचेगी उथल-पुथल, राहु गोचर से हालात रहेंगे अस्त-व्यस्त

18 मई, 2025 को छाया ग्रह रा्हु मीन से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि में राहु डेढ़ साल यानी 18 महीने तक विराजमान रहेंगे। आइए जानते हैं, किन 7 राशियों के जातकों के लिए राहु का यह गोचर अनुकूल नहीं है?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: Apr 19, 2025 19:15
rahu-transit-2025-horoscope

18 मई, 2025 को रा्हु का गोचर होने जा रहा है। वैदिक ज्योतिष में छाया ग्रह के नाम से प्रसिद्ध राहु ग्रह मीन से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष गणना के अनुसार, यह गोचर रविवार 18 मई को दोपहर बाद यानी अपराह्न में 04:30 PM बजे होगा। आपको बता दें कि कुंभ राशि में राहु लगभग डेढ़ साल यानी 18 महीने तक विराजमान रहेंगे।

वैदिक ज्योतिष में राहु का महत्व

वैदिक ज्योतिष में राहु एक आभासी या छाया ग्रह हैं, जो एक राशि से दूसरी राशि में वक्री चाल से आगे बढ़ते हैं यानी मतलब यह है कि राहु एक राशि में आगे नहीं बढ़ते, बल्कि वक्री होने के कारण पीछे की ओर बढ़ते हुए गोचर करते हैं। शुभ योग में होने पर राहु उच्च तकनीक, विदेशी संबंधों, रहस्यवाद, और असामान्य मार्गों से सफलता देता है। वहीं, दोषपूर्ण स्थिति में राहु भ्रम, नशे की लत, मानसिक बेचैनी और गलत निर्णयों का कारण बन सकता है।

---विज्ञापन---

राहु गोचर का राशियों पर असर

यह देखा गया है कि राहु का गोचर बहुत गहरा और रहस्यमय प्रभाव डालता है, क्योंकि यह ग्रह जीवन के अनपेक्षित मोड़ों, मानसिक उलझनों और भौतिक इच्छाओं से जुड़ा होता है। मई 2025 में राहु गोचर का असर यूं तो सभी राशियों पर व्यापक रूप से पड़ेगा लेकिन 7 राशियों के जातकों के लिए यह अनुकूल नहीं है। राहु गोचर से इन 7 राशियों के जातकों के पर्सनल और प्रोफेशनल हालात अस्त-व्यस्त रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें: महिलाओं के माथे पर बिंदी केवल एक डॉट है या फैशन स्टेटमेंट? जानें सांस्कृतिक, धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

---विज्ञापन---

मेष राशि

राहु के गोचर से मेष राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। राहु का प्रभाव कभी-कभी आपके आत्मविश्वास को घमंड में बदल सकता है, जिससे सहकर्मियों से टकराव की स्थिति बन सकती है। अत्यधिक आत्मकेंद्रित सोच आपको टीम वर्क से दूर कर सकती है। रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को अपेक्षित सफलता न मिलने से निराशा हो सकती है। कोई भी कार्य जल्दबाजी में करने से नुकसान की संभावना है। ध्यान रहे कि आवेग में आकर कोई बड़ा निर्णय न लें, अन्यथा लंबे समय के लिए पछताना पड़ सकता है।

वृषभ राशि

इस दौरान आपको आर्थिक लाभ के साथ-साथ व्यय की अधिकता भी बनी रहेगी, जिससे वित्तीय स्थिति डगमगा सकती है। छाया ग्रह राहु का यह गोचर जहां एक ओर धन का संकेत रही है, वहीं यह अप्रत्याशित खर्चों और निवेश में नुकसान का योग भी बना रही है। प्रेम संबंधों में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद हो सकता है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा। रिश्तों में मिठास बनाए रखने के लिए संयम आवश्यक है। भावनात्मक असंतुलन से बचने के लिए खुद पर नियंत्रण रखें।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए राहु का यह गोचर पारिवारिक दृष्टिकोण से अस्थिरता लेकर आ सकता है। पारिवारिक सदस्यों के बीच मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं, जिससे मानसिक अशांति बनी रहेगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार की उम्मीद के बावजूद, पुरानी समस्याएं दोबारा उभर सकती हैं यदि लापरवाही की गई। साथ ही, जिस शुभ समाचार की आप प्रतीक्षा कर रहे हैं, उसमें विलंब या निराशा का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह अत्यधिक भावुकता आपके निर्णयों को प्रभावित कर सकती है।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को इस दौरान प्रतिष्ठा की जगह आलोचना का सामना करना पड़ सकता है। राहु के प्रभाव से अहंकार की प्रवृत्ति बढ़ सकती है, जो आपके सामाजिक रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकती है। रचनात्मक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आलोचना झेलनी पड़ सकती है और अपेक्षित पहचान न मिलने से मनोबल गिर सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह समय सतर्कता का है, अनियोजित निवेश से हानि हो सकती है। दिखावे से दूर रहें और व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को इस दौरान संबंधों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम और वैवाहिक जीवन में शक और गलतफहमी हावी रह सकती है। आपकी दिल की इच्छा तब तक प्रभावी नहीं होगी जब तक आप खुलकर संवाद नहीं करते। कार्यक्षेत्र में विदेश से जुड़े अवसर बाधाओं के कारण टल सकते हैं या असफल हो सकते हैं। मानसिक अशांति से जूझना पड़ सकता है। ध्यान और योग के बावजूद मन स्थिर नहीं रह सकता। छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज न करें, वे बड़ा रूप ले सकती हैं।

धनु राशि

राहु गोचर के दौरान धनु राशि के जातकों को शिक्षा और करियर के क्षेत्र में निराशा मिल सकती है। उच्च शिक्षा में रुकावटें आ सकती हैं या जो प्रयास आप कर रहे थे, उसका परिणाम अपेक्षा से कम हो सकता है। धार्मिक या आध्यात्मिक यात्राओं में कोई व्यवधान आ सकता है। विदेश से जुड़ी उम्मीदें फिलहाल पूरी होती नहीं दिख रहीं, जिससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है। खुद पर विश्वास बनाए रखें, लेकिन अत्यधिक आदर्शवाद से बचें क्योंकि यथार्थ से कटाव आपको अकेला कर सकता है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्रतिष्ठा में गिरावट का कारण बन सकता है। आपके विचार भले ही सही हों, लेकिन उन्हें प्रस्तुत करने का तरीका कठोर या अहंकारी लग सकता है। इससे सामाजिक आलोचना और रिश्तों में दरार आ सकती है। तकनीकी या नवाचार के क्षेत्र में काम कर रहे जातकों को असफलता या तकनीकी अड़चनें झेलनी पड़ सकती हैं। आर्थिक मामलों में भी सतर्क रहें, आय की तुलना में व्यय अधिक हो सकता है, जिससे बजट बिगड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: पंच केदार धाम का रहस्य जहां पांडवों ने की थी खेती, आज भी बर्फीली भूमि पर अपने आप उगती है धान की फसल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyamnandan

First published on: Apr 17, 2025 05:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें