---विज्ञापन---

ज्योतिष

राहु परिवर्तन से गुरू चांडाल योग होगा खत्म, अक्टूबर की इस तारीख से शरू होंगे इन 4 राशियों के अच्छे दिन

Guru Chandal Yoga: ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, 30 अक्टूबर को राहु का मीन राशि में गोचर होगा। जिसके बाद राहु और गुरु की युति से बने गुरु-चांडाल योग का भी अंत होगा। जानकारी रहे कि राहु और गुरु की अशुभ युति से गुरु चांडाल योग का निर्माण हुआ था। जिसका अंत 30 अक्टूबर को हो […]

Author Edited By : Dipesh Thakur Updated: Oct 1, 2023 10:46
guru chandal yoga
guru chandal yoga

Guru Chandal Yoga: ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, 30 अक्टूबर को राहु का मीन राशि में गोचर होगा। जिसके बाद राहु और गुरु की युति से बने गुरु-चांडाल योग का भी अंत होगा। जानकारी रहे कि राहु और गुरु की अशुभ युति से गुरु चांडाल योग का निर्माण हुआ था। जिसका अंत 30 अक्टूबर को हो जाएगा। जिसके परिणामस्वरूप कुछ जातकों की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इन्हें नौकरी-व्यापार इत्यादि में भी तरक्की के योग हैं। आइए जानते हैं कि अक्टूबर महीने की 30 तारीख के बाद किन राशियों को किस्मत चमकने वाली है।

मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु चांडाल योग की समाप्ति के बाद मेष राशि वालों को जबसदस्त आर्थिक लाभ होगा। दरअसल इस राशि के जातकों को नौकरी और बिजनेस में खास उन्नति के साथ ही आर्थिक लाभ भी होगा। इस दौरान लॉटरी लग सकती है जिससे कि अकूत धन लाभ होगा। रुके हुए धन की प्राप्ति का योग बनेगा। इसके अलावा यह समय निवेश के लिए बेहद शुभ है। नौकरी की तलाश में लगे लोग मनचाही नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

सिंह राशि

गुरु-राहु की युति खत्म होते ही सिंह राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। बता दें कि ज्योतिषीय गणना के मुताबिक राहु-गुरु की युति से बने गुरु-चांडाल योग का अंत 30 अक्टूबर को होगा। ऐसे में सिंह राशि वालों के लिए 30 अक्टूबर के बाद का समय अत्यंत भाग्यशाली साबित होगा। अचानक धन प्राप्त कि एक से अधिक योग बनेंगे। इसके अलावा इस राशि के लोग बिजनेस और व्यापार में भी खास उन्नति करेंगे।

यह भी पढ़ें: October Horoscope: अक्टूबर का महीना इन राशियों के लिए वरदान-समान, होगा छप्परफाड़ धन-लाभ

---विज्ञापन---

तुला राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 30 अक्टूबर को गुरु-चांडाल योग के समाप्त होते ही तुला राशि वालों के लिए सुनहरे दिन शुरू हो जाएंगे। ऐसे में 30 अक्टूबर के बाद का समय तुला राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगा। किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। इस दौरान धन-लाभ के कई योग बनेंगे। कार्यस्थल पर मान-सम्मान में वृद्धि होगी। अमूमन सभी कार्यों में परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा। नौकरी में पदोन्नति का योग है। साथ ही बहुत हद तक संभव है कि वेतन वृद्धि का लाभ मिल जाए।

धनु राशि

राहु और गुरु की युति से बना गुरु-चांडाल योग का खत्म होना धनु राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। दरअसल जब 30 अक्टूबर 2023 को गुरु-चांडाल योग का अंत होगा तो इस राशि वालों की किस्मत में चार चांद लग जाएंगे। इसके साथ ही धनु राशि के जातकों को बिजनेस और जॉब में खास प्रगति देखने को मिलेगी। इस दौरान भाग्योदय होगा और हर तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होगा। इस दौरान शेयर बाजार में निवेश से भी जमकर आर्थिक लाभ होगा।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

First published on: Oct 01, 2023 10:27 AM

संबंधित खबरें