TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

ज्योतिष

Rahu Budh Yuti: नए साल में इन 3 राशियों की चांदी, राहु-बुध की युति बनाएगी मालामाल!

Rahu Budh Yuti: साल 2024 में शनि, राहु और केतु ने कोई राशि परिवर्तन नहीं किया है, लेकिन 2025 में ये सभी ग्रह राशि बदलकर अपनी चाल बदलेंगे। नए साल में बुध और राहु की युति हो रही है, जिससे 3 राशियों को विशेष लाभ होने की प्रबल संभावना है। आइए जानते हैं, ये 3 भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyamnandan
Updated: Dec 30, 2024 14:50
rahu-budh-yuti

Rahu Budh Yuti: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, नया साल 2025 ग्रहों की गतिविधियों का विशेष साल साबित होने वाला है। साल 2024 में शनि, राहु और केतु ने कोई राशि परिवर्तन नहीं किया है, जबकि 2025 में ये सभी ग्रह राशि बदलकर अपनी चाल बदलेंगे। यहां चर्चा का विषय राहु और बुध के युति है, जो साल 2025 की ही एक विशेष ज्योतिषीय घटना है।

वैदिक ज्योतिष की गणितीय गणना के अनुसार, बृहस्पतिवार 27 फरवरी, 2025 को वाणी-बुद्धि के स्वामी ग्रह बुध लगभग आधी रात को मीन राशि में प्रवेश करेंगे। यहां मीन राशि में बुध ग्रह की युति छाया ग्रह राहु से होगी, जो साल 2023 से इस राशि में बैठे हुए हैं। राहु और बुध की युति का ज्योतिषीय महत्व है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Numerology: इन 4 तारीखों में जन्मे व्यक्तियों में होते हैं राजसी गुण, भगवान सूर्य होते हैं मेहरबान!

राहु-बुध युति का ज्योतिषीय महत्व

छाया ग्रह राहु अत्यधिक महत्वाकांक्षी और असामान्य परिणामों को दर्शाने वाले ग्रह हैं। इसके प्रभाव से व्यक्ति नवीन तकनीक, आधुनिकता और अप्रत्याशित घटनाओं की ओर आकर्षित होता है और विदेशी चीजों से भी जोड़ा जाता है। वहीं, बुध बुद्धि, संवाद, व्यापार, साझेदारी, तर्कशक्ति और शिक्षा का ग्रह है। राहु और बुध की युति से व्यक्ति में चतुराई, भाषाई कौशल और वाक्पटुता बढ़ जाती है। यदि वह चाहे तो उसे व्यापार, आयात-निर्यात, विदेशी संबंधों और मार्केटिंग में सफलता मिलती है। वह आधुनिक तकनीक, डिजिटल मीडिया और विज्ञान में रुचि होती है।

---विज्ञापन---

राहु-बुध युति का राशियों पर प्रभाव

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, राहु एक ऐसे ग्रह हैं, जिसके असर को साफ-साफ समझना आसान नहीं हैं, लेकिन राहु-बुध की इस युति से सभी राशियों पर व्यापक असर होगा। वहीं, यह युति 3 राशियों के लिए अत्यंत शुभ साबित होगी।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं। नए साल में राहु-बुध की युति इस राशि के लिए करियर में उन्नति और व्यवसाय में विदेशी लाभ का संकेत दर्शा रही है। आय के नए स्रोत खुल सकते हैं और निवेश में भी लाभ होगा। इससे आपकी आर्थिक स्थिति संभल जाएगी। व्यक्तिगत जीवन में आप अपनी संवाद-कौशल से दूसरों को प्रभावित करेंगे। रिश्तों में सामंजस्य बनेगा। आप अवसरों को पहचानेंगे और तुरंत कार्रवाई करेंगे। इससे बिगड़ते हुए काम भी बन जाएंगे। पारिवारिक सहयोग बढेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

कन्या राशि

कन्या राशि के स्वामी भी बुध ग्रह ही है। साल 2025 में राहु-बुध की युति कन्या राशि के जातकों को उच्च शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में सफलता दिला सकती है। नौकरी में प्रमोशन या नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। आपकी पुरानी देनदारियां समाप्त होंगी और धन बचत के नए अवसर प्राप्त होंगे। पर्सनल लाइफ में मित्रों और परिवार का सहयोग मिलेगा। आपके विचार और योजना दूसरों को प्रेरित करेंगे। आपको अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखना होगा और व्यर्थ के विवादों से बचकर रहना होगा।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए राहु-बुध की युति कुंभ राशि के लिए डिजिटल मार्केटिंग, मीडिया या आईटी क्षेत्र में बड़ी सफलता का संकेत दर्शा रही है। राहु की कृपा से आपको अप्रत्याशित धन लाभ होगा। साझेदारी के व्यवसाय में फायदा हो सकता है। व्यक्तिगत जीवन में रिश्तों में स्पष्टता आएगी। आपकी नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा होगी। नए साल में आपको निवेश से शानदार लाभ हो सकता है, लेकिन बड़े निवेश करने से पहले सलाह अवश्य लें और धैर्य से काम लें।

ये भी पढ़ें: Numerology: 25 से 45 की उम्र में धन का अंबार लगा देते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 30, 2024 02:50 PM

संबंधित खबरें