Numerology Prediction Mulank 1 to 9 Ruling Number Planet Upay: अंग ज्योतिष में 1 से लेकर 9 तक के लिए भविष्यवाणी की गई है। ज्योतिष शास्त्र के जानकार पं. पाण्डेय बताते हैं कि प्रत्येक अंग किसी न किसी ग्रह से जुड़ा है। यानी हर अंक का कोई न कोई स्वामी ग्रह है। अंक से संबंधित ग्रह ही जीवन पर असर डालते हैं।स्वामी ग्रह की प्रसन्नता से जीवन में सकात्मकता प्राप्त होती है। मूलांक के स्वामी ग्रह से जुड़े उपाय करके कोई भी जातक सुख-सौभाग्य की कामना कर सकता है। चलिए आगे जानते हैं कि 1-9 के लिए स्वामी ग्रह और उससे जुड़े खास उपाय
मूलांक- 1
मूलांक 1 का सूर्य देव से कनेक्शन बताया गया है। यानी सूर्य देव इस मूलांक के स्वामी ग्रह हैं। इसके अलावा सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी भी हैं। ऐसे में अगर इस मूलांक के जातक सूर्य देव को को प्रसन्न करने के लिए उपाय करते हैं, तो विशेष लाभ प्राप्त होता है।
मूलांक- 2
मूलांक 2 के स्वामी ग्रह चंद्र देव हैं। ज्योतिष में चंद्रमा मन के कारक माने गए हैं। राशिचक्र में चौथी राशि यानी कर्क के स्वामी चंद्र देव ही हैं। मूलांक 2 से संबंधित जातकों को चंद्र देव की पूजा लाभकारी मानी गई है।
मूलांक- 3
मूलांक 3 के स्वामी देवताओं के गुरु कहे जाने वाले बृहस्पति हैं। वहीं राशिचक्र के हिसाब से देखें तो देवगुरु बृहस्पति धनु और मीन राशि के स्वामी हैं।
मूलांक- 4
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 4 के स्वामी राहु हैं। ज्योतिष शास्त्र में राहु को छाया ग्रह कहा गया है। जानकारी रहे कि राहु किसी भी राशि का स्वामी नहीं है।
मूलांक- 5
अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 5 के स्वामी बुध देव हैं। ज्योतिष शास्त्र में बुध देव को मिथुन और कन्या राशि का स्वामी भी माना गया है।
मूलांक-6
अंक ज्योतिष शास्त्र में वर्णन मिलता है कि मूलांक 6 के स्वामी शुक्र देव हैं। ये तुला और वृषभ राशि के स्वामी भी माने गए हैं।
मूलांक-7
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 के स्वामी छाया ग्रह केतु है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, केतु किसी भी राशि का स्वामी नहीं है।
मूलांक- 8
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 8 के जातक वाले शनि देव की कृपा पाते हैं, क्योंकि इस मूलांक के स्वामी शनि देव हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं।
मूलांक- 9
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 9 के स्वामी मंगल देव हैं। ज्योतिष शास्त्र में मंगल को क्रूर ग्रह के रूप में मान्यता प्राप्त है। मंगल देव मेष और वृश्चिक राशि से संबंधित जातकों के स्वामी माने जाते हैं।
मूलांक से जुड़े उपाय
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक मूलांक से संबंधित जातकों को स्वामी ग्रह के बीज मंत्र का जाप करना शुभ है। हालांकि मंत्रों का जाप करने से पहले संबधित जानकार से सलाह जरूर लेना चाहिए।