TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Numerology Personality Traits: बेहद तेज दिमाग के होते हैं एक खास मूलांक की 3 तारीख में जन्मे लोग, जीवन में जरूर करते हैं बड़ा काम

Numerology Personality Traits: न्यूमेरोलॉजी के अनुसार, एक विशेष मूलांक की 3 तारीखों में इस दुनिया में आए लोग बेहद तेज दिमाग वाले होते हैं और ये जीवन में कोई-न-कोई एक बड़ा काम करने की क्षमता जरूर रखते हैं? आइए जानते हैं, इस मूलांक के लोगों का स्वभाव, निर्णय और किस्मत की खासियतें क्या हैं?

Numerology Personality Traits: अंक ज्योतिष शास्त्र यानी न्यूमेरोलॉजी में जन्म की तारीख का बहुत महत्व है. यह केवल एक संख्या नहीं होती है, बल्कि व्यक्ति के स्वभाव, सोच और जीवन में होने वाली घटनाओं का संकेत देती है. न्यूमरोलॉजी के एक्सपर्ट के अनुसार, जिस तारीख को कोई जन्म लेता है, उसका योग उसका मूलांक कहलाता है. यही मूलांक व्यक्ति की मानसिक शक्ति, सोचने की क्षमता और सफलता को दर्शाता है. आइए जानते हैं, एक खास मूलांक की 3 तारीख जन्मे लोगों की खासियत, जिनके बारे में कहा जाता है कि ये लोग बेहद तेज दिमाग वाले होते हैं और ये अपने जीवन में कोई-न-कोई एक बड़ा जरूर करते हैं?

तेज बुद्धि और निडर स्वभाव

जो लोग 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लेते हैं, उन्हें मूलांक 7 का माना जाता है. यह अंक बुद्धि के देवता बुध और ग्रह केतु की कृपा से जुड़ा होता है. इनका स्वभाव प्रभावशाली और निर्णयशील होता है. मूलांक 7 वाले लोग हमेशा नये विचारों के साथ आगे बढ़ते हैं. वे स्वतंत्र सोच वाले और साहसी होते हैं. इनके अंदर आत्मविश्वास की कमी नहीं होती और कठिन परिश्रम से वे अपने लक्ष्यों को आसानी से हासिल कर लेते हैं.

---विज्ञापन---

बनाते हैं अलग पहचान

मूलांक 7 वाले व्यक्ति समाज में अपनी अलग पहचान बनाते हैं. उनका व्यवहार सरल और मित्रवत होता है, लेकिन कभी-कभी छोटी बातों पर वे नाराज या चिड़चिड़े हो सकते हैं. इनके अंदर धैर्य की थोड़ी कमी होती है. पढ़ाई में ये अच्छे होते हैं और जीवन में शिक्षा के क्षेत्र में सफलता आसानी से प्राप्त कर लेते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2026 Rules: मकर संक्रांति के दिन न करें ये 7 गलतियां, रुष्ट हो जाएंगे सूर्यदेव; जानें स्नान-भोजन के नियम

होते हैं स्पेशल स्किल के धनी

मूलांक 7 वाले लोग अक्सर स्पेशल स्किल के बेहद धनी होते हैं और अपनी मेहनत और मौलिक सोच अपार धन कमाने में सक्षम होते हैं. उन्हें पैसे जोड़ने और निवेश करने का शौक होता है. साथ ही, दान और पुण्य में खर्च करने में भी ये माहिर होते हैं. इस कारण इनके जीवन में आमदनी की कमी नहीं रहती है.

सेंस ऑफ ह्यूमर

इनका स्वभाव हंसमुख और खुशमिजाज होता है. इनके पास बढ़िया सेंस ऑफ ह्यूमर होता है और वे दूसरों को आसानी से खुश कर लेते हैं. निर्णय लेने में ये सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से आगे बढ़ते हैं. हालांकि, दोस्त बनाने में ये थोड़े चुनिंदा होते हैं और किसी पर ज्यादा निर्भर होना पसंद नहीं करते.

जिद और क्रोध है इनकी कमजोरी

मूलांक 7 वाले लोग बचपन से ही जिद्दी होते हैं. कभी-कभी उनका गुस्सा तेज हो सकता है. ऐसे समय में वे अपने क्रोध पर नियंत्रण खो देते हैं, लेकिन बाद में अपनी गलती तुरंत स्वीकार कर लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसे करें झूठे लोगों की पहचान, आचार्य चाणक्य से सीखें झूठ पकड़ने की 7 निशानियां

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---