TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

Numerology Personality Traits: इस मूलांक वालों के लिए दौलत से ज्यादा कीमती है जानकारी, होते हैं अच्छे लवर

Numerology Personality Traits: अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 4 वाले लोग धन से अधिक ज्ञान को महत्व देते हैं. राहु के प्रभाव से इनकी सोच गहरी और अलग होती है. ये मेहनती, व्यावहारिक और रिश्तों में वफादार होते हैं. आइए जानते हैं, आखिर क्यों इन्हें अच्छा लवर और भरोसेमंद इंसान माना जाता है?

Numerology Personality Traits: अंक ज्योतिष के एक्सपर्ट के अनुसार हर व्यक्ति की पर्सनालिटी उसके मूलांक से जुड़ी है. इस शास्त्र के मुताबिक, मूलांक 4 उन लोगों का होता है, जिनका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ हो. यह मूलांक राहु से प्रभावित माना जाता है, जिसे छाया ग्रह भी कहते हैं. इसी कारण ऐसे लोगों की सोच सामान्य से अलग और गहरी होती है. इनके लिए पैसा जरूरी हो सकता है, लेकिन जानकारी और समझ सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है. आइए जानते हैं, मूलांक 4 की इन 3 तारीखों में इस दुनिया में आए लोगों की और क्या खासियतें होती हैं?

इनके लिए ज्ञान है असली धन

मूलांक 4 वाले लोग केवल कमाने पर ध्यान नहीं देते. ये सीखने और समझ बढ़ाने में ज्यादा रुचि रखते हैं. इनका मानना होता है कि सही जानकारी के साथ पैसा अपने आप आता है. यही वजह है कि ये लोग किताबों, अनुभवों और रिसर्च को बहुत महत्व देते हैं. जीवन के हर फैसले में तर्क और व्यावहारिक सोच का इस्तेमाल करते हैं.

---विज्ञापन---

बिना प्लानिंग नहीं करते हैं काम

इस मूलांक के लोग बेहद मेहनती होते हैं. बिना योजना के काम करना इन्हें पसंद नहीं होता. हर काम को एक तय ढांचे में करना इन्हें अच्छा लगता है. समय की कीमत समझते हैं और नियमों का पालन करते हैं. यही आदतें इन्हें प्रोफेशनल जीवन में मजबूत बनाती हैं.

---विज्ञापन---

होते हैं बेहद एनालिटिकल

अंकज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 वाले लोग कानून, बैंकिंग, मैनेजमेंट, तकनीक और विज्ञान जैसे क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इनका विश्लेषणात्मक दिमाग इन्हें धोखाधड़ी से दूर रखता है. हालांकि बेहद एनालिटिकल होते हुए भी ये लोग शॉर्टकट अपनाने के बजाय सही और सुरक्षित रास्ता चुनते हैं. इसी कारण कार्यस्थल पर इन पर आसानी से भरोसा किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Hindu Dharma: घर से इन 5 लोगों का खाली हाथ लौटना है बड़ा अपशकुन, खुशहाली और बरकत पर होता है असर

इसलिए ये होते हैं अच्छे लवर

व्यक्तिगत जीवन में मूलांक 4 वाले लोग अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त नहीं कर पाते हैं. ये अपने दिल की बात अपने तक ही रखते हैं. इसी वजह से कई बार लोग इन्हें सख्त या भावनात्मक रूप से दूर समझ लेते हैं. लेकिन जब ये प्यार करते हैं, तो पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ करते हैं. एक बार रिश्ता बना लिया, तो उसे जीवन भर निभाने की कोशिश करते हैं. यही गुण इन्हें अच्छा लवर बनाता है.

लीक से हटकर काम करना है पसंद

मूलांक 4 के लोग भीड़ की राह पर चलना पसंद नहीं करते. ये पारंपरिक सोच को चुनौती देते हैं और अपने नियम खुद बनाते हैं. इन्हें लीक से हटकर काम करना अच्छा लगता है. इनमें क्रिएटिविटी और व्यावहारिकता का अनोखा मेल देखने को मिलता है.

मिलती है अचानक बड़ी सफलता

राहु के प्रभाव से मूलांक 4 वालों को अचानक बड़ी सफलता मिल सकती है. लेकिन गलत संगत या जल्दबाजी इन्हें नुकसान भी पहुंचा सकती है. इसलिए इन्हें हर फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए. भावनाओं को दबाने के बजाय उन्हें सही तरीके से व्यक्त करना भी इनके लिए जरूरी होता है.

जानें रंग, रत्न और संतुलन

मूलांक 4 के लिए नीला और हरा रंग शुभ माना जाता है. गोमेद और हेसोनाइट रत्न भी लाभ दे सकते हैं. जीवन में स्थिरता के साथ बदलाव को अपनाना इनके लिए सबसे जरूरी होता है. यही संतुलन इन्हें आगे बढ़ने की राह दिखाता है.

यह भी पढ़ें: Loan Payback Vastu: लोन, EMI और पैसे की तंगी से मिलेगा छुटकारा, तुरंत काम करेंगे ये 4 आसान वास्तु उपाय

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---