Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोगों को नहीं आता घुमा-फिराकर बात करना, इसलिए रहते हैं हमेशा अकेले

Ank Jyotish Shastra: कुछ लोगों को घुमा-फिराकर बातें करना नहीं आता है जिसके कारण कई बार वो अन्य लोगों से पीछे रह जाते हैं। अंक शास्त्र की मदद से आज हम आपको उन्हीं तिथियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर जन्मे लोग सीधे और स्पष्ट तरीके से अपनी बात को रखने के लिए जाने जाते हैं।

सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics
Ank Jyotish Shastra: हर एक व्यक्ति के बात करने का तरीका अलग होता है। जहां कुछ लोग बातों को घुमा-फिराकर व्यक्त करते हैं तो कुछ सीधे और स्पष्ट तरीके से अपनी बात को रखते हैं। ऐसे लोगों को चापलूसी और दिखावा करना पसंद नहीं होता है, जिसके कारण ये आसान शब्दों में अपनी बात को खत्म कर देते हैं। हालांकि अक्सर देखा जाता है कि ऐसे लोग अकेले रह जाते हैं। इनके ज्यादा दोस्त नहीं होते हैं। ये अपने दिल की बातें किसी से साझा नहीं करते हैं। इनके व्यवहार के कारण लोग इनसे दूर होने लगते हैं। आज हम आपको अंक शास्त्र की मदद से उन तिथियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर जन्मे लोगों को घुमा-फिराकर बात करना नहीं आता है। दरअसल, अंक शास्त्र में जन्म तिथि की मदद से व्यक्ति के स्वभाव के बारे में बहुत कुछ पता चल सकता है। यहां तक कि व्यक्ति की खूबियां और कमजोरियों के बारे में भी पता चल सकता है।

अकेलापन हो जाता है हावी

वैदिक अंक शास्त्र में बताया गया है कि जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 13, 31, 4 या 22 को हुआ है, उनका मूलांक 4 है। मूलांक 4 के लोगों को घुमा-फिराकर बात करना नहीं आता है। जो इनके दिल में होता है, उसे वो सीधे और स्पष्ट तरीके से कह देते हैं। इसी वजह से लोग इन्हें घमंडी समझते हैं और आसानी से दोस्ती नहीं करते हैं। मूलांक 4 वाले लोग अक्सर अकेले रहते हैं। इनका स्वभाव ही कई बार इन्हें लोगों से दूर कर देता है। इनके ज्यादा दोस्त भी नहीं होते हैं, जिसके कारण कई बार इनके ऊपर अकेलापन हावी हो जाता है। ये भी पढ़ें- Video: जून में गुरु अस्त का धनु राशिवालों के जीवन पर कैसा पड़ेगा प्रभाव? जानें मासिक राशिफल और उपाय

मूलांक 4 वालों का स्वामी कौन-सा ग्रह है?

छाया ग्रह राहु को मूलांक 4 वालों का स्वामी माना जाता है, जो बुद्धि, धन, वैभव, चालाकी और साहस के दाता हैं। इसलिए मूलांक 4 के लोगों के ऊपर राहु गोचर का सबसे पहले और गहरा प्रभाव पड़ता है। यदि इनकी कुंडली में राहु की स्थिति मजबूत होती है तो इनकी हर एक इच्छा पूरी होती है। लेकिन जब राहु खराब स्थिति में मौजूद होता है तो उसके कारण ये गलत संगत में फंस जाते हैं। इन्हें बात-बात पर गुस्सा आता है और नकारात्मक चीजें इनके ऊपर हावी होने लगती हैं।

मूलांक 4 वालों का लकी कलर और करियर क्या है?

मूलांक 4 वाले लोगों के लिए नीला, ग्रे और क्रीम रंग शुभ रहता है। इसके अलावा इन लोगों के लिए खुद का बिजनेस करना अच्छा रहता है। यदि ये लोग खुद का काम करते हैं तो इनके सफल होने की संभावना ज्यादा होती है। इसके अलावा ये लोग इंजीनियर, पॉलिटिक्स और पायलट को भी करियर के रूप में चुन सकते हैं। ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: आज गंगा दशहरा पर 3 राशियों के लिए खुलेंगे तरक्की के द्वार, अपने ही नक्षत्र ‘हस्त’ में चंद्र ने किया प्रवेश डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---