---विज्ञापन---

ज्योतिष

23 मई को खुशियों से भर जाएगा इन 4 मलूांक वालों का घर, सपने होंगे पूरे

Numerology: 23 मई 2025 के अंकों का योग 1 है और न्यूमरोलॉजी में अंक 1 सूर्य का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ ही यह दिन शुक्रवार है, शुक्र ग्रह को समर्पित होता है। आइए जानते हैं कि यह दिन महीने की किन तारीखों में जन्मे लोगों के लिए शुभ रहने वाला है?

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: May 23, 2025 08:12
numerology

Numerology: 23 मई 2025 का दिन शुक्रवार न्यूमरोलॉजी के हिसाब से कुछ खास लोगों के लिए बेहद शुभ और ऊर्जावान रहने वाला है। इस दिन के अंकों का योग 1 है (2 + 3 + 5 + 2 + 0 + 2 + 5 = 19, फिर 1 + 9 = 10, और 1 + 0 = 1)। न्यूमरोलॉजी में अंक 1 सूर्य का माना जाता है, जो नेतृत्व, आत्मविश्वास, और नई शुरुआत का कारक है। वहीं, शुक्रवार दिन के स्वामी शुक्र ग्रह हैं, जो प्रेम, सौंदर्य, और समृद्धि का प्रतीक हैं। सूर्य और शुक्र की यह जोड़ी कुछ मूलांक वालों के लिए करियर, रिश्तों, और पर्सनल डेवलपमेंट में नई संभावनाएं लेकर आएगी। यह शुक्रवार कुछ लोगों के लिए रचनात्मकता, सफलता, और जोश का संगम होगा। आइए जानते हैं कि 23 मई 2025 का दिन किन मूलांक वालों के लिए खास रहेगा।

मूलांक 1 (महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 1 के स्वामी सूर्य हैं, और इस दिन की तारीख के अंकों का योग भी 1 है। इस कारण यह दिन आपके लिए शुभ रहेगा। सूर्य का तेज और शुक्र का आकर्षण आपके नेतृत्व और व्यक्तित्व को चमकाएगा। कार्यक्षेत्र में आपकी योजनाएं और निर्णय सराहे जाएंगे। सरकारी नौकरी या प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिल सकता है। प्रेम संबंधों में रोमांस और स्पष्टता बढ़ेगी। बड़े प्रोजेक्ट्स या निवेश में सफलता के प्रबल योग हैं।

---विज्ञापन---

उपाय: सूर्य को जल अर्पित करें और नारंगी या सुनहरे रंग के वस्त्र पहनें।

मूलांक 2 (महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा हैं, जो शुक्र के साथ मिलकर आपके लिए भावनात्मक और रचनात्मक ऊर्जा लाएंगे। यह दिन कला, लेखन, या शिक्षण से जुड़े लोगों के लिए शानदार रहेगा। परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने से रिश्ते मजबूत होंगे। आर्थिक मामलों में सावधानीपूर्वक लिए गए निर्णय लाभकारी होंगे। आपकी संवेदनशीलता और सहजता दूसरों को प्रभावित करेगी।

---विज्ञापन---

उपाय: शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और सफेद या हल्के नीले रंग का वस्त्र पहनें।

मूलांक 6 (महीने की 6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 6 के स्वामी शुक्र हैं, और शुक्रवार का दिन आपके लिए विशेष रूप से शुभ रहेगा। प्रेम, सौंदर्य, और रचनात्मकता से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी। कला, डिजाइन, या मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ समय बिताने से रिश्ते और गहरे होंगे। आर्थिक निवेश या संपत्ति से जुड़े मामलों में लाभ के योग बन रहे हैं।

उपाय: लक्ष्मी माता की पूजा करें और गुलाबी या हल्का हरे रंग के वस्त्र पहनें।

मूलांक 9 (महीने की 9, 18, 27 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 9 के स्वामी मंगल हैं, जो सूर्य के साथ मिलकर आपके साहस और जोश को बढ़ाएंगे। यह दिन करियर में नई ऊंचाइयां छूने के लिए बेहतरीन रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारियां या प्रमोशन मिल सकता है। व्यवसाय में जोखिम लेने की क्षमता आपको आगे ले जाएगी। प्रेम और पारिवारिक जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें और लाल या केसरिया रंग के वस्त्र पहनें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंकज्योतिष की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 23 मई को मुश्किल में फंस सकती हैं ये 3 राशियां, रहें बेहद सतर्क

First published on: May 23, 2025 08:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें