2026 Horoscope Predictions: साल 2026 में मकर संक्रांति 14 जनवरी को है और इसके अगले ही दिन यानी 15 जनवरी को इस साल का पहला नवपंचम योग योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के नवपंचम योग सबसे शुभ योगों में शामिल किया गया है. यह योग जीवन के सौभाग्य, सफलता और उन्नति लाता है. साथ ही व्यक्ति को कठिन परिस्थितियों में भी निर्णय लेने की क्षमता, सकारात्मक सोच और भाग्य का साथ मिलता है.
द्रिक पंचांग के अनुसार, 15 जनवरी की शाम में 08:49 PM बजे बुध और यूरेनस ग्रह के एक-दूसरे से 120° की कोणीय दूरी पर स्थित रहने इस शुभ योग का निर्माण होगा. इस योग के बनने के समय बुध ग्रह मकर राशि और यूरेनस ग्रह वृषभ राशि में एक-दूसरे से नवम और पंचम भाव में विराजमान रहेंगे. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि साल 2026 का यह पहला नवपंचम योग यूं तो सभी राशियों पर व्यापक असर डालेगा, लेकिन 4 राशियों के लिए यह विशेष लाभकारी सिद्ध हो सकता है. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
---विज्ञापन---
वृषभ राशि
---विज्ञापन---
वृषभ राशि के जातकों को यह योग धन, सफलता और संतुलन के क्षत्र में मजबूती प्रदान करेगा. आपकी मेहनत और प्रयासों का फल अब स्पष्ट रूप से दिखाई देगा और आर्थिक स्थिरता आपके जीवन में आएगी. पारिवारिक जीवन में सुख‑शांति और सहयोग का माहौल रहेगा, जिससे आपको मानसिक संतुष्टि मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और सामाजिक पहचान भी मजबूत होगी. यदि आप कोई नई योजना या परियोजना शुरू करना चाहते हैं, तो यह समय उसके लिए अनुकूल प्रतीत होता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए नवपंचम योग वर्ष की शुरुआत में सुयोग और उन्नति का संकेत लेकर आएगा. जो लंबित काम समय ले रहे थे, वे अब गति पकड़ेंगे और सफलता मिलने लगेगी. नौकरी में प्रमोशन, वेतन वृद्धि या नई जिम्मेदारियों के अवसर मिल सकते हैं. व्यापार में नए ग्राहक, बेहतर सौदे और लाभ के संकेत बनेंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन लगने से अच्छे परिणाम प्राप्त होने की संभावना है. आपकी बुद्धि और निर्णय क्षमता इस समय तेज़ रहेगी, जिससे हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव का अनुभव होगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह योग आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा और अचानक धन लाभ के योग बनेंगे. यदि आप निवेश या साझेदारी संबंधी निर्णय लेने की सोच रहे हैं, तो यह समय अनुकूल रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और घर में सामंजस्य बना रहेगा. संपत्ति-संबंधी मामलों में भी पक्ष आपके अनुकूल रहेगा. भाग्य का सहयोग मिलने से निर्णय सही साबित होंगे और आप अपने लक्ष्यों को अधिक आसानी से प्राप्त कर पाएँगे.
मकर राशि
मकर राशि के लिए नवपंचम योग आत्मविश्वास, मान‑सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि लाएगा. यह समय आपके व्यक्तित्व को निखारने और जीवन के अहम क्षेत्रों में पहचान बनाने का है. नौकरी या व्यापार में नई सफलताएँ और सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. परिवार का सहयोग और घर‑परिवार का संतुलन आपके मन को संतोष देगा. इस योग का प्रभाव आपको नए अवसर तलाशने और उन्हें सफलता में बदलने की ऊर्जा देगा.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: साल 2025 में चंद्रमा ने 522 बार बदली अपनी चाल, जानिए सभी 9 ग्रहों के गोचर का लेखा-जोखा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।