TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Navpancham Yog 2026 Rashifal: जनवरी में नवपंचम योग से इन 7 राशियों पर होगा व्यापक असर, करियर-कारोबार में मिलेगी तरक्की

Navpancham Yog 2026 Rashifal: जनवरी 2026 में चार बार नवपंचम योग बन रहा है, जो 7 राशियों के करियर, कारोबार और व्यक्तिगत जीवन में विशेष सफलता और तरक्की ला सकता है. चेक करें, क्या आपकी राशि इनमें शामिल है और आपको यह शुभ योग कैसे लाभ पहुंचाएगा?

Navpancham Yog 2026 Rashifal: नवपंचम योग वैदिक ज्योतिष में बनने वाला विशेष योग है, जो किसी भी दो ग्रहों के विशेष कोण या कुंडली के भावों में ग्रह की स्थिति से बनता है. यह योग बेहद सकारात्मक प्रभाव और शुभ परिणाम लाने वाला माना जाता है, इसलिए ज्योतिष में इसे विशेष महत्व दिया गया है. द्रिक पंचांग के अनुसार, जनवरी 2026 में विभिन्न ग्रहों के संयोग से कुल चार बार नवपंचम योग निर्मित होगा, जिसका सभी राशियों पर व्यापक असर होगा, लेकिन 7 राशियों के लिए यह योग अत्यधिक फलदायी साबित हो सकता हैं और इन राशियों के जातकों को करियर, कारोबार और अपने कामकाज में खूब उन्नति होगी. आइए जानते हैं, जनवरी में कब-कब यह शुभ योग बन रहा है और ये 7 भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

जनवरी 2026 में नवपंचम योग

15 जनवरी, 2026: यह जनवरी माह का पहला नवपंचम योग है, जो शुक्र और वरुण ग्रह के संयोग से निर्मित होगा.
17 जनवरी, 2026: यह इस माह का दूसरा नवपंचम योग है, जिसके निर्माण में सूर्य और अरुण ग्रह की भागीदारी होगी.
19 जनवरी, 2026: यह नवपंचम योग बुध और अरुण ग्रह के संयोग से बनेगा.
20 जनवरी, 2026: यह इस माह का चौथा और आखिरी नवपंचम योग है, जिसके निर्माण में मंगल और अरुण ग्रह की भागीदारी होगी.

---विज्ञापन---

जनवरी 2026 के नवपंचम योग का राशियों पर असर

मेष राशि

जनवरी में नवपंचम योग मेष राशि जातकों के करियर और पेशेवर जिंदगी में नई ऊर्जा लेकर आएगा. नए प्रोजेक्ट और अवसर सामने आएंगे. आपकी मेहनत का परिणाम तुरंत दिखेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और निवेश में सफलता मिलने की संभावना है. दोस्तों और सहयोगियों का सहयोग मिलेगा.

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

इस महीने वृषभ राशि वालों के व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में संतुलन बनेगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी. व्यापार में तरक्की और लाभ के योग बन रहे हैं. आपकी सोच और निर्णय क्षमता बढ़ेगी. यात्रा के अवसर भी मिल सकते हैं. स्वास्थ्य में भी सुधार होगा.

ये भी पढ़ें: Planetary War 2026: ग्रह-युद्ध के कारण बदनाम रहेगा जनवरी 2026, 3 ग्रहों की भागीदारी हर किसी के लिए भारी, जानें अपनी राशि पर असर

कर्क राशि

नवपंचम योग कर्क राशि के जातकों के संचार और कनेक्शन को मजबूत करेगा. नए समझौते और सौदे सफल रहेंगे. करियर में स्थिरता और उन्नति के अवसर मिलेंगे. पुराने विवाद हल होंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा और जीवन में उत्साह रहेगा.

सिंह राशि

यह समय सिंह राशि के लोगों के लिए सकारात्मक और फलदायी रहेगा. पेशेवर क्षेत्र में नई जिम्मेदारियाँ मिलेंगी और आपके प्रयासों की सराहना होगी. धन लाभ के अवसर बढ़ेंगे. परिवार और दोस्तों के साथ संबंध मजबूत होंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

तुला राशि

नवपंचम योग तुला राशि वालों के वित्तीय और पेशेवर मामलों में लाभकारी रहेगा. व्यापार और नौकरी में तरक्की संभव है. नए अवसर मिलेंगे और सफलता हासिल होगी. सामाजिक क्षेत्र में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. परिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.

धनु राशि

इस महीने धनु राशि के जातकों के करियर और व्यवसाय में उन्नति के शानदार अवसर मिलेंगे. नए प्रोजेक्ट और साझेदारी लाभदायक रहेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आपकी ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ेगा. दोस्तों और सहयोगियों का सहयोग मिलेगा और पुराने परेशानियाँ दूर होंगी.

कुंभ राशि

जनवरी में कुंभ राशि वालों के करियर और कारोबार में विशेष बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मेहनत का फल मिलेगा और सम्मान भी बढ़ेगा. घर में सुख-शांति बनी रहेगी. किसी नए प्रोजेक्ट या जिम्मेदारी की शुरुआत हो सकती है. आर्थिक दृष्टि से लाभदायक समय है.

यह भी पढ़ें: Lucky Zodiac Sings: लोहड़ी से पलटेगी इन 3 राशियों की किस्मत, धन लाभ से खत्म होगा बुरे वक्त का दौर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---