TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Navpancham Yog: 12 साल बाद बुध-गुरु ने बनाया शक्तिशाली नवपंचम योग, चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत; समेट नहीं पाएंगे इतना आएगा धन

Navpancham Yog: 12 साल बाद बन रहे बुध-गुरु के शक्तिशाली नवपंचम योग से 3 राशियों की किस्मत अचानक चमकने वाली है. धन, सफलता और अवसरों की बरसात होगी. आइए जानते हैं, वे लकी राशियां कौन-सी हैं जिन्हें इतना लाभ मिलेगा कि समेटना मुश्किल हो जाएगा?

Navpancham Yog: नवपंचम योग वैदिक ज्योतिष में एक अत्यंत शुभ और लाभकारी योग माना जाता है. इसे राजयोगों में गिना जाता है. इसमें केंद्र और त्रिकोण, दोनों शुभ भाव एक-दूसरे से जुड़े होते हैं. जब ये दोनों भाव एक-दूसरे से संबंध बनाते हैं, तो कर्म और भाग्य का योग बनता है, जिसे स्वाभाविक रूप से बहुत शुभ माना जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, शनिवार 6 दिसंबर, 2025 को शाम में 06:32 PM बजे बुध और गुरु शक्तिशाली नवपंचम योग का निर्माण करने जा रहे हैं.

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं कि बुध और गुरु का ऐसा शक्तिशाली नवपंचम योग अब से 12 वर्ष पहले बना था. 6 दिसंबर से बनने वाला नवपंचम योग तब बनेगा, जब गुरु बृहस्पति बुध की राशि मिथुन में प्रवेश कर चुके होंगे. आइए जानते हैं, किन 3 राशियों पर बुध-गुरु के इस योग का सबसे अधिक सकारात्मक असर होगा, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि इनके जातकों को इतना धन मिलेगा कि ये समेट नहीं पाएंगे. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Aries Yearly Horoscope 2026: मेष राशि 2026 वार्षिक राशिफल, जानिए जनवरी से दिसंबर तक कैसा बीतेगा आपका साल

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए यह योग किसी वरदान से कम नहीं रहेगा. धन का आगमन लगातार बढ़ेगा और रुके हुए पैसे भी वापस मिलेंगे. करियर में नया मोड़ आएगा और आपकी योग्यता खुलकर सामने आएगी. व्यापार में बड़ा सौदा पक्का हो सकता है. परिवार का सहयोग मिलेगा और मनोबल ऊंचा रहेगा. कोई पुराना सपना अचानक पूरा होता दिखेगा. भाग्य कदम-कदम पर साथ देगा और आप कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ बन रहा है. आय के नए स्रोत खुलेंगे और आर्थिक स्थिति तेजी से सुधरेगी. नौकरी पेशा लोगों को पदोन्नति या महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के योग हैं. व्यापार में अप्रत्याशित लाभ होगा और निवेश से भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है. घर-परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. आपकी योजनाएं गति पकड़ेंगी और आप अपने लक्ष्य तेज़ी से पूरा करेंगे. मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेंगे.

धनु राशि

धनु राशि के लिए बुध–गुरु का नवपंचम योग किसी बड़े सौभाग्य का संकेत दे रहा है. धन की वर्षा जैसे हालात बनेंगे और आपको गिने-चुने प्रयासों में भी बड़ा लाभ मिलेगा. करियर में अचानक उछाल आएगा और नए अवसर आपको आगे बढ़ने का मार्ग देंगे. संपत्ति से संबंधित लाभ संभव है. परिवार में आनंद और सामंजस्य बढ़ेगा. आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और लोग आपकी सलाह को महत्व देंगे. इस समय भाग्य आपकी हर कोशिश को सफल बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें: Taurus Yearly Horoscope 2026: वृषभ राशि 2026 वार्षिक राशिफल, जनवरी से दिसंबर तक महीनेवार जानें कैसा रहेगा साल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---