---विज्ञापन---

Namak ke Totke: पल भर में किस्मत बदलने की ताकत रखते हैं ‘नमक के ये उपाय’

Namak ke Totke: कई बार व्यक्ति ऐसे संकटों में फंस जाता है जहां से निकलना पूरी तरह असंभव हो जाता है। इस स्थिति में कुछ बहुत ही आसान से उपाय करके व्यक्ति अपने संकटों से मुक्त हो सकता है। ये उपाय करने में जितने सरल और आसान है, इनका असर भी उतनी ही जल्दी होता […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jul 21, 2023 18:32
Share :
namak ke totke, namak ke upay, salt remedies for vastu, salt remedies for positive energy, salt remedies for money,

Namak ke Totke: कई बार व्यक्ति ऐसे संकटों में फंस जाता है जहां से निकलना पूरी तरह असंभव हो जाता है। इस स्थिति में कुछ बहुत ही आसान से उपाय करके व्यक्ति अपने संकटों से मुक्त हो सकता है। ये उपाय करने में जितने सरल और आसान है, इनका असर भी उतनी ही जल्दी होता है।

नमक एक ऐसी चीज है जो हर घर की किचन में आसानी से मिल जाता है और बहुत ही सस्ता है। यदि ज्योतिष और तंत्र की बात की जाए तो वहां पर नमक के कई टोटके बताए गए हैं। ये सभी उपाय पूरी तरह से अचूक है और करते ही तुरंत फायदा पहुंचाते हैं। जानिए नमक के ऐसे ही कुछ टोटकों के बारे में

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: घर ले आएं यह एक चीज तो दिन दूना, रात चौगुना बढ़ने लगेगा पैसा

मन की बैचेनी दूर करने के लिए नमक के उपाय (Namak ke Totke)

कई बार बिना किसी वजह के ही मन में बैचेनी होने लगती है। इसके चलते व्यक्ति मानसिक चिंता और तनाव में घिर जाता है। इस स्थिति में अपने एक हाथ की मुट्ठी में नमक लेकर अपने ऊपर से 7 बार फिराएं और उसे वॉश बेसिन में बहा कर थोड़ी देर पानी बहने दें। कुछ ही देर में बैचेनी बिल्कुल दूर हो जाएगी।

---विज्ञापन---

रोगों से मुक्ति पाने के लिए नमक के टोटके

यदि सभी तरह के इलाज लेने के बाद भी मरीज सही नहीं हो रहा है और लगातार उसका रोग बढ़ता ही जा रहा है तो ऐसे मरीज के सिरहाने पर एक कांच के बर्तन में मुट्ठी भर नमक भरकर रख देना चाहिए। रोजाना सुबह इस नमक को किसी गंदे नाले में फेंक दे और फिर से नया नमक भर कर रख दें।

यह भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं करते हनुमानचालिसा के पाठ में ये गलती, वर्ना हो जाएंगे बर्बाद

घर में क्लेश और झगड़े समाप्त करने के लिए

इसके लिए सबसे आसान उपाय यह है कि आप अपने घर में रोजाना सेंधा नमक मिले पानी का पौंछा लगाएं। इसके बाद अपने बेडरूम में सेंधा नमक की एक डली रख दें और प्रत्येक 15 दिन में इसे बदलते रहें। इससे पति-पत्नी में कभी क्लेश नहीं होगा और घर में भी शांति बनी रहेगी।

आर्थिक संकट दूर करने के लिए लिए

कई बार बहुत ज्यादा प्रयास करने के बाद भी व्यक्ति को मनचाही मात्रा में पैसा नहीं मिल पाता और वह आर्थिक संकटों से घिरा रहता है। इस सिचुएशन में एक कांच का गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम दिशा) में रख दें। इस पानी के गिलास के पीछे एक लाल रंग का बल्ब भी लगा दीजिए। प्रत्येक 15 दिन में एक बार गिलास में भरा नमक मिला पानी बदलते रहें। इससे कुछ ही दिनों में आपके घर के संकट दूर होने लगते हैं और पैसा आने लगता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के ज्ञान पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। news24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jul 21, 2023 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें