मंगल ग्रह अभी में पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं, लेकिन 12 अप्रैल की सुबह में वे 6 बजकर 32 मिनट पर पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। नक्षत्र मण्डल के 27 नक्षत्रों में पुष्य आठवां नक्षत्र है। इस नक्षत्र के स्वामी शनि ग्रह हैं। ज्योतिष सिद्धांत के मुताबिक, शनि ग्रह और मंगल ग्रह में मित्रता नहीं है। इस नक्षत्र में मंगल गोचर को अधिक शुभ नहीं माना गया है। इसलिए मंगल ग्रह के इस नक्षत्र गोचर का राशियों पर मिश्रित प्रभाव पड़ेगा, जो कुछ राशियों के लिए लाभकारी और कुछ के लिए प्रतिकूल साबित होगा। आइए जानते हैं, किन 3 राशियों पर मंगल के इस गोचर का असर नकारात्मक रहेगा?
कर्क राशि
इस समय आप मानसिक रूप से थोड़ा अशांत रह सकते हैं। सोच-समझकर बोलें, पारिवारिक मुद्दे उभर सकते हैं। किसी बात को लेकर घर के सदस्यों से बहस होने की संभावना है। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ सकता है, जिससे रिश्तों में खटास आ सकती है। खासकर माता-पिता या जीवनसाथी के साथ तालमेल थोड़ा बिगड़ सकता है। कामकाज में मन कम लगेगा, फोकस टूट सकता है। कोई पुरानी बात या पुराना तनाव फिर से सामने आ सकता है। धन संबंधी मामलों में भी सोच-समझकर निर्णय लें, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है। इसलिए अनावश्यक विवाद से बचें।
ये भी पढ़ें: सावधान! क्या आप भी रखते हैं बिस्तर के नीचे पैसे? तंगहाली से परेशान रहते हैं ऐसे लोग
तुला राशि
यह समय आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। करियर में दबाव बढ़ेगा, धैर्य से काम लेन होगा। खासकर नौकरी या व्यवसाय से जुड़ी जिम्मेदारियाँ अचानक बढ़ सकती हैं। काम के बोझ की वजह से तनाव महसूस हो सकता है। सहकर्मियों या उच्च अधिकारियों के साथ टकराव की स्थिति भी बन सकती है। कुछ लोगों को ऐसा लग सकता है कि उनकी मेहनत का फल नहीं मिल रहा या वे बार-बार किसी वजह से पीछे रह जा रहे हैं। इस समय किसी को दोष देने के बजाय खुद को और बेहतर बनाने की सोच ज्यादा फायदेमंद होगी। जरूरत से ज्यादा उम्मीदें न रखें, चीज़ें धीरे-धीरे ठीक होंगी।
मकर राशि
मंगल के इस गोचर का असर आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति पर दिखाई दे सकता है। आप सामान्य से अधिक थकान या बेचैनी महसूस कर सकते हैं। छोटी-छोटी बातों पर तनाव या चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है। इसलिए थकान, चिंता और सेहत को लेकर सतर्क रहें। पुराने अधूरे काम या अधूरी जिम्मेदारियां अचानक सामने आ सकती हैं, जिससे मन और अधिक बोझिल हो सकता है। कोई गुप्त चिंता या अनजाना डर भी मन को घेरे रख सकता है। सेहत को लेकर भी थोड़ी सावधानी जरूरी है। खानपान का ध्यान रखें और किसी भी तरह की लापरवाही से बचें।
ये भी पढ़ें: किचन के तवे से है राहु का संबंध, भूल से भी न करें ये 3 गलतियां
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।