आज अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय, घर में शांति और खुशहाली आएगी
Margashirsha Purnima Ke Upay: आज 7 दिसंबर 2022, बुधवार को इस वर्ष की अंतिम पूर्णिमा तिथि होगी। इस पूर्णिमा को अगहन पूर्णिमा या बत्तीसी पूर्णिमा भी कहा गया है। पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन जो भी शुभ-अशुभ कर्म किए जाते हैं, उनका बत्तीस गुणा फल मिलता है। यही कारण है ज्योतिष शास्त्र में बत्तीसी पूर्णिमा को अत्यधिक महत्व देते हुए इस दिन विशेष अनुष्ठान करने की सलाह दी गई है। आज सिद्ध योग एवं सर्वार्थसिद्धि नामक शुभ योग बन रहे हैं।
मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2022 पूजा मुहूर्त (Margashirsha Purnima Puja Muhurat)
पूर्णिमा तिथि का आरंभ - 7 दिसंबर 2022 को सुबह 8.03 बजे
पूर्णिमा तिथि का समापन - 8 दिसंबर 2022 को सुबह 9.40 बजे
यहां कुछ उपाय दिए जा रहे हैं जिन्हें आप आज कर सकते हैं। परन्तु यदि आज नहीं कर पाएं तो आप किसी भी अन्य पूर्णिमा के दिन अपनी राशि के अनुसार अलग-अलग उपाय करके अपने सोए भाग्य को जगा सकते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में
यह भी पढ़ेंः 2023 Rashifal: 17 जन. को शनि करेगा राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों पर होगा सबसे ज्यादा प्रभाव
अपनी राशि अनुसार ऐसे करें ये उपाय (Margashirsha Purnima Ke Upay)
मेष (Mesh Rashi)
जिन लोगों की राशि मेष है, उन्हें पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा करना उपयुक्त रहेगा। पूजा के बाद यथासंभव गरीबों को लाल रंग के वस्त्र तथा गुड़ का दान करने से आय के नए स्रोत बनते हैं।
बाकी राशियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
वृषभ (Vrishabh Rashi)
वृषभ राशि के ऐसे जातक जो अपने शत्रुओं से अत्यधिक परेशान हैं, को पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु के 12 नाम (अच्युत, अनंत, दामोदर, केशव, नारायण, श्रीधर, गोविंद, माधव, हृषिकेश, त्रिविकरम, पद्मानाभ और मधुसूदन) का जाप करते हुए उन्हें पीले फूल अर्पित करना चाहिए। पूजा के बाद इन फूलों को उठा कर किसी बहते जल में प्रवाहित करने से शत्रुओं का नाश होता है।
मिथुन (Mithun Rashi)
पूर्णिमा के दिन मिथुन राशि वाले जातकों के लिए श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करना सर्वोत्तम माना गया है। इस एक उपाय से उनके सभी संकट दूर होते हैं। स्वास्थ्य बेहतर रहता है और तनाव भी दूर होता है।
यह भी पढ़ेंः Tone Totke: आज ही करें बिना पैसे का यह उपाय, तुरंत पूरी करेगा हर मनचाही इच्छा
कर्क (Kark Rashi)
जिनकी राशि कर्क है, उन्हें पूर्णिमा के दिन 11 चावल के दाने एक-एक करके लक्ष्मी जी को अर्पित करने चाहिए। चावल के दाने चढ़ाते समय ‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:’ का जप करते रहें।
सिंह (Singh Rashi)
इस राशि के लोगों को मां आद्यशक्ति को लाल चंदन चढ़ाना चाहिए. इस बाद में मां के आशीर्वाद स्वरूप ग्रहण करें और घिस पर प्रतिदिन अपने ललाट पर चंदन तिलक के रूप में लगाए। इससे पैसे संबंधी सभी समस्याएं दूर होती हैं।
बाकी राशियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
कन्या (Kanya Rashi)
इस राशि के जातकों को अपने जीवन में शांति और मधुरता पाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण को वैजंयती माला अर्पित करनी चाहिए। साथ ही उनका पूजन भी करें।
तुला (Tula Rashi)
इस राशि के लोगों को पूर्णिमा के दिन हल्दी में पानी मिलाकर घर के दोनों तरफ स्वास्तिक का चिह्न बनाना चाहिए। इससे उनके सभी कार्य पूर्ण होंगे।
यह भी पढ़ेंः Shiv ji ke Upay: पूरे साल में सिर्फ एक बार करें ये उपाय, साक्षात लक्ष्मी घर चलकर आएगी
वृश्चिक (Vrishchik Rashi)
जिन जातकों की राशि वृश्चिक है, उन्हें पूर्णिमा के दिन दक्षिणावर्ती शंख से भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करना उपयुक्त रहेगा। अभिषेक करते समय 108 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जप करें। इससे उनका दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाएगा।
धनु (Dhanu Rashi)
इस राशि के लोगों को पूर्णिमा पर पक्षियों को खाने के लिए गेहूं के दाने, बाजरा, चावल के टुकड़े आदि दें। इससे कॅरियर और व्यापार संबंधी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
बाकी राशियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
मकर (Makar Rashi)
मकर राशि वाले लोगों को पूर्णिमा के दिन यथासंभव गरीबों को अनाज, भोजन तथा ऊनी वस्त्र दान करने चाहिए। इससे घर के भंडार भरे रहेंगे और समस्त तरह की आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।
कुंभ (Kumbh Rashi)
जिनकी राशि कुंभ है, उन्हें पूर्णिमा की रात्रि में स्नान कर सफेद वस्त्र पहन कर चन्द्रमा की रोशनी में बैठ कर ‘ॐ सोमाय नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करना चाहिए। इसके बाद दूध से चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए, इस उपाय से व्यक्ति की आर्थिक तंगी दूर होती है।
यह भी पढ़ेंः Jyotish Tips: 16 दिसं. से खरमास शुरू, अथाह पैसा पाने के लिए करें ये उपाय
मीन (Meen Rashi)
मीन राशि के जातकों को पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। भगवान श्रीहरि को पूजा में नारियल तथा पीले पुष्प अर्पित करें। पीले रंग की मिठाई अर्पित करें। यह उपाय पारिवारिक जीवन की सभी समस्याएं दूर होकर जीवन में खुशहाली आती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.