Mangal Gochar 28 December 2023 Astrology Prediction: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मंगल को शुभ ग्रह के रूप में देखा गया है। यह साहस, पराक्रम और ऊर्जा का कारक ग्रह है। मंगल देव को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का सेनापति भी कहा गया है। ये जातक के जीवन में ऊर्जा प्रदान करने में सहायक माने गए हैं। मनुष्य के शरीर में मंगल रक्त (खून) का प्रतिनिधित्व करता है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, मंगल देव 28 दिसंबर, 2023 को वृश्चिक से धनु में गोचर करेंगे। ऐसे में मंगल का यह गोचर कुछ राशियों के लिए अत्यंत मंगलकारी माना जा रहा है। आइए अब ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जानते हैं कि मंगल का गोचर किन-किन राशियों के लिए अच्छा है।
मेष राशि
ज्योतिषीय शास्त्र में मंगल को मेष राशि का स्वामी कहा गया है। ऐसे में मंगल देव जब 28 दिसंबर 2023 को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे तो मेष राशि वालों की जिंदगी में खास परिवर्तन आएगा। मंगल के प्रभाव से मेष राशि के जातकों का दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। जो जातक सेना में कार्यरत हैं उनके पराक्रम की चर्चा होगी। इसके अलावा मंगल-गोचर से शुभ प्रभाव से इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। अविवाहित जातकों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा। वहीं व्यापार करने वाले जातकों को भी मंगल देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी। ऐसे में बहुत संभव है कि बिजनेस में जबरदस्त मुनाफा मिले। कुल मिलाकर मंगल का यह गोचर मेष राशि वालों के लिए मंगलकारी है।
मिथुन राशि
मंगल के गोचर से मिथुन राशि वालों को भी विशेष फायदा मिलेगा। दरअसल ज्योतिष शास्त्र के जानकार बताते हैं कि मंगल देव मिथुन राशि में सम की स्थित में रहते हैं। ऐसे में मंगल-गोचर से इस राशि को मिलाजुला असर देखने को मिलेगा। जो जातक सैन्य क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, उन्हें विशेष लाभ मिलेगा। नौकरी में पदोन्नति का भी योग बनेगा। वहीं जो जातक व्यापार कर रहे हैं, उन्हें आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। जमीन से जुड़े अगर किसी प्रकार का विवाद चल रहा है तो उसमें सफलता मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: गजकेसरी योग से चमक उठेगी 3 राशियों की किस्मत, गुरु-चंद्र की युति से होगा छप्परफाड़ धन लाभ!
कर्क राशि
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, मंगल देव जब 28 दिसंबर को वृश्चिक यानी स्वाराशि में प्रवेश करेंगे तो कर्क राशि वालों के अच्छे दिन लौट आएंगे। कार्यों में सफलता मिलेगी। जमीन से जुड़े कार्य में सफलता के संकेत हैं। बिजनेस करने वाले जातकों को मंगल-गोचर की अवधि में विशेष आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा। बड़े भाई या परिवार के किसी बड़े सदस्य से धन लाभ होगा। नौकरीपेशा वालों को जॉब में प्रमोशन का लाभ मिलेगा। दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवादों का निपटारा हो जाएगा। मुकदमे में सफलता मिल सकती है।
वृश्चिक राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृश्चिक राशि वालों को मंगल-गोचर का खूब लाभ मिलेगा। इस दौरान अविवाहित जातकों को शादी का प्रस्ताव मिलेगा। वहीं विवाहित जातकों की शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहेगी। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, मंगल देव 28 दिसंबर को इसी राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में मंगल के शुभ प्रभाव से इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ मिलेगा। मातृ पक्ष से आमदनी होगी। इसके अलावा जो जातक व्यापार कर रहे हैं, उनकी आमदनी बढ़ेगी। साथ ही साथ अगर किसी प्रकार का आर्थिक संकट है तो उसके छुटकारा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 6 दिन बाद अचानक पलटी मारेगी 3 राशि वालों की किस्मत, बुध देव वक्री होकर कराएंगे जमकर धन लाभ
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।