TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Love Rashifal : प्रेम के मामले में आज चार राशियों को मिलेगा गणपति जी का आशीर्वाद, पढ़ें पूरी डिटेल

Love Rashifal 14 Jan 2024 Mithun Kanya Tula And Makar Rashi : आज पौष मास के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि है और साथ ही विनायक चतुर्थी का व्रत है। आज का दिन आपके लिए कुछ खास सबित हो सकता है।

लव राशिफल
Love Rashifal 14 Jan Mithun Kanya Tula And Makar Rashi : 14 जनवरी 2024 दिन रविवार उदया तिथि के अनुसार आज पौष मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि रहेगी। सुबह 08:00 बजे के बार चतुर्थी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। वहीं आज विनायक चतुर्थी व्रत भी किया जाएगा। ऐसे में कुछ राशि के जातकों पर भगवान गणेश जी की कृपा बरसेगी। आज की तिथि प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के लिए भी खास बन सकती है और कुछ राशि के जातकों को आज प्यार का उपहार दे सकती है तो आइए जानते हैं प्रेम के मामले में लकी चार राशियों के बारे में... ये भी पढ़ें : लव पार्टनर से मिलेगा प्यार या होगा तकरार? पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल मिथुन राशि प्यार के मामले में आशावादी बने रहें। आपका विश्वास और उम्मीद ही आपकी आशाओं के द्वार खोलेगी। आपका ज्ञान और हास परिहास किसी को आपकी ओर आकर्षित कर सकता है। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में निकटता की जरूरत है। उपाय : प्रेम पाटर्नर को दूध से बनी चॉकलेट गिफ्ट करें। इससे प्रेम संबंधों में इजाफा होगा। कन्या राशिफल आपकी व्यस्त दिनचर्या का असर आपकी मैरिड लाइफ पर पड़ सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी दिनचर्या के कारण आपके ऊपर शक कर सकता है। संध्या काल तक वह आपकी बात को समझेगा और आपको गले लगाएगा। उपाय : जीवनसाथी के साथ फिल्म देखने की इच्छा जाहिर करें। ये भी पढ़ें : होली पर रहेगा चंद्र ग्रहण का साया, जानें शुभ मुहूर्त में पर्व मनाने का राज तुला राशि प्यार के मामले में आपकी उम्मीद एक महक भरे हुए खूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। संजीदा रहें और अपने रिश्तों को खराब ना करें। आज की शाम खुशनुमा हो सकती है। घर का माहौल सकारात्मक रहेगा। उपाय : प्रेमी साथी को पीले फूल जरुर दें। ऐसा करने से आपके बीच प्यार बढ़ेगा। मकर राशि दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद आज एक बेहतरीन शाम गुजरेगी। जीवन की उलझनों का हल निकालने की जरूरत है। लोगों की सलाह पर गौर ना करें। साथी के नजरिए को समझने की जरूरत है। आपका विश्वास ही आपको सुखद अहसास महसूस कराएगा। उपाय : पार्वती मां का ध्यान करें। डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.