Kumbh Sankranti 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक ग्रह का खास महत्व है, जिनके गुण-अवगुण एक दूसरे से अलग होते हैं। शास्त्रों में सूर्य को जहां ग्रहों का राजा माना गया है, वहीं बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। जब भी इन दोनों ग्रहों का गोचर होता है, तो उसका गहरा प्रभाव सभी राशियों के ऊपर पड़ता है। शास्त्रों में बताया गया है कि जब सूर्य देव कुंभ राशि में गोचर करते हैं, तो उस तिथि पर कुंभ संक्रांति मनाई जाती है।
इस बार कुंभ संक्रांति का पर्व बेहद खास है, क्योंकि उस दिन कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा संक्रांति से एक दिन पहले बुध का भी गोचर हो रहा है, जिससे कुछ राशियों को विशेष लाभ होने की संभावना है। चलिए जानते हैं फरवरी में किस समय बुध देव राशि परिवर्तन करेंगे।
किस समय होगा बुध गोचर?
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, साल 2025 में 12 फरवरी को देर रात 10:03 मिनट पर सूर्य देव कुंभ राशि में गोचर करेंगे, जिस दिन कुंभ संक्रांति मनाई जाएगी। जबकि 11 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर बुध देव कुंभ राशि में गोचर करेंगे।
ये भी पढ़ें- Video: गुरु की कृपा से इस राशि के छात्रों का चमकेगा भाग्य, कॉम्पिटिटिव एग्जाम में मिलेगी सफलता!
इन 3 राशियों का चमकेगा भाग्य!
कर्क राशि
ग्रहों की विशेष कृपा से कर्क राशि के जातकों का भाग्य मजबूत होगा। जो लोग अभी पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें परीक्षा में सफलता मिलेगी। नया व्यापार करने के लिए ये समय अत्यंत शुभ है। अगले महीने तक नौकरीपेशा जातकों की सैलरी बढ़ सकती है। कारोबारियों की कोई डील यदि लंबे समय से पूरी नहीं हो रही है, तो 12 फरवरी से पहले उसके फाइनल होने की संभावना है। जिन लोगों की उम्र 50 से अधिक है, उनकी सेहत फरवरी में सामान्य रहेगी।
वृश्चिक राशि
बुध और सूर्य देव की कृपा से राजनीति से जुड़े जातकों का समाज में नाम होगा। त्वचा से संबंधित कोई रोग यदि नौकरीपेशा जातकों को हुआ है, तो उससे उन्हें जल्द छुटकारा मिल जाएगा। नया व्यापार शुरू करने के लिए फरवरी का महीना शुभ है। कुंभ संक्रांति से पहले विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है। बदलते मौसम में उम्रदराज जातकों की हेल्थ सही रहेगी। कुंडली में वाहन का योग बन रहा है।
मीन राशि
कारोबारियों के ऊपर जमकर धन बरसेगा। यदि लंबे समय से कोई आपके पैसे नहीं दे रहा है, तो अगले महीने तक धन मिलने की पूरी संभावना है। आईटी, मीडिया, मार्केटिंग और हेल्थ से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे जातकों को करियर में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते हैं, जिसके कारण आपको अपने घरवालों के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: सुख-वैभव के दाता शुक्र ने किया शनि के नक्षत्र में गोचर, इन 3 राशियों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।