---विज्ञापन---

एक युग के बाद बना Kuber Rajyoga, 3 राशियों को धन लाभ, नौकरी में प्रमोशन

Kuber Rajyoga: ग्रहों के गोचर से इनमें युतियां होती रहती हैं। मई 2024 में देवगुरु बृहस्पति के वृषभ राशि में प्रवेश करने से कुबेर राजयोग बना है, जो तीन राशियों के जातकों के जीवन में धन लाभ और नौकरी में तरक्की के योग बना रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: May 3, 2024 09:29
Share :
Kuber-Rajyog
कुबेर राजयोग

Kuber Rajyoga: सभी नौ ग्रह निरंतर 12 राशियों में गोचर करते रहते हैं। समय-समय पर इनका एक-दूसरे से योग-संयोग और युतियां होती रहती हैं। मई महीने में मेष और वृषभ राशियों में ग्रहों की सबसे अधिक हलचल हुई है। 1 मई को देवगुरु बृहस्पति ने वृषभ राशि में प्रवेश कर लिया है। इसे कुबेर राजयोग बन रहा है। यह राजयोग पूरे एक युग यानि 12 सालों के बाद बन रहा है। इस राजयोग का सबसे अधिक प्रभाव 3 राशियों पर होगा। आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

कुबेर राजयोग का राशियों पर प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के जातकों पर कुबेर राजयोग प्रभाव से धन और रुपए-पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी। खुदरा व्यापारी विशेष रूप लाभान्वित हो सकते हैं, एक से अधिक नए दुकान, प्रतिष्ठान या शो-रूम खुल सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों की तरक्की होने के योग हैं। उनका इन्क्रीमेंट के साथ प्रमोशन हो सकता है। ऑफिस की ओर से आने-जाने के लिए वाहन प्राप्त होने के योग हैं।

---विज्ञापन---

कर्क राशि

कुबेर राजयोग के शुभ प्रभाव से कर्क राशि के जातकों के जीवन में सुख और समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। घर में भौतक सुख-साधनों में वृद्धि होने के योग हैं। घर में नया वाहन आ सकता है। अपना घर होने के भी योग बन हैं। संतान को विदेश में नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं। व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होने के योग हैं। सफेद वस्तुओं के व्यापार से जुड़े लोग भी लाभ में रहेंगे।

ये भी पढ़ें: Guru Gochar: बृहस्पति ग्रह ने बनाया ‘अतिचारी योग’, इन राशियों पर ‘संकट के बादल’, करें ये उपाय

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुबेर राजयोग भाग्योदय का समय है। कई स्रोतों से आमदनी बढ़ सकती है। साथ ही, खर्च नियंत्रित रहेगा, बचत में वृद्धि होगी। बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है। इस राशि महिला जातक घर से शुरू किए गए बिजनेस से काफी धन बटोरेंगी। खानपान यानी फूड बिजनेस से जुड़े जातकों के ब्रांड पॉपुलर होंगे, निवेश के लिए अच्छे ऑफर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: इश्क में बेवफाई, प्यार में धोखा… कुंडली के ये ग्रह हैं इसके जिम्मेदार

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 03, 2024 08:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें