Surya Gochar: हिंदू पंचांग के अनुसार सूर्य का गोचर लगभग प्रत्येक 30 दिन के अंतराल पर होता है। इस माह भी 15 जून 2023, गुरुवार को सायं 6.09 बजे सूर्य वृषभ राशि से निकल कर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। इसे मिथुन संक्रांति भी कहा जाता है। इस घटना का सभी राशियों पर समान रुप से प्रभाव पड़ेगा। हालांकि कुछ के लिए यह अच्छा होगा और कुछ के लिए नेगेटिव इफेक्ट देने वाला रहेगा।
इन लोगों के लिए शुभ रहेगा सूर्य का राशि परिवर्तन (Surya Gochar)
ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार सूर्य का गोचर न केवल लोगों वरन पूरे विश्व पर अपना व्यापक प्रभाव डालेगा। इस घटना के कारण मार्केटिंग, मीडिया और मैनेजमेंट सेक्टर से जुड़े लोगों का भाग्य चमकेगा। ये जहां भी जाएंगे, वहीं इन्हें सफलता मिलेगी। दूसरे लोग स्वत: ही इनका अनुसरण करना चाहेंगे और इनका भाग्य बुलंदी पर रहेगा।
यह भी पढ़ें: आज ही शुरू कर दें इस मंत्र का जप, शनि बना देगा जन्मकुंडली में राजयोग
शेयर मार्केट पर भी होगा असर
सूर्य गोचर के चलते शेयर मार्केट मंदी का शिकार हो सकता है। हालांकि गैस, रबर और हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी रहेगी। टूरिज्म सेक्टर, होटल इंडस्ट्रीज, बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े क्षेत्रों में भी ग्रोथ जारी रहेगी। क्रिप्टो मार्केट में भी अभी मंदी आ सकती है। इकोनॉमी में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: करोड़पति बनने के लिए गुरुवार को करें हल्दी के ये 3 उपाय
पूरे विश्व के लिए ऐसा रहेगा सूर्य का गोचर (Surya Gochar)
दुनिया भर में मीडिया, एजुकेशन, फाइनेंस, हेल्थ जैसे सेक्टर्स में तेजी देखने को मिलेगी। बुध की अनुकूलता के चलते व्यापारियों के लिए आने वाला समय बहुत अच्छा रहेगा। कला और संगीत जगत में भी कई अद्भुत क्षण आएंगे जो सबको चमत्कृत कर देंगे। विश्व के बड़े नेता आपस में बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखेंगे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।