वैदिक ज्योतिष के अनुसार 18 मई 2025 को बड़ी घटना घटने जा रही है। इस दिन राहु और केतु अपनी चाल बदलने वाले है। राहु कुंभ में तो केतु सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। राहु और केतु को ज्योतिष में मायावी और क्रूर ग्रह माना जाता है। जब भी इन ग्रहों की चाल में परिवर्तन होता है तो ज्योतिष में इसको एक बड़ी घटना माना जाता है क्योंकि ये दोनों छाया ग्रह किसी एक राशि में 18 महीने तक रहते है।
18 मई की शाम 4 बजकर 30 पर केतु, ग्रहों के राजा सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य की राशि में प्रवेश करने के कारण कुछ राशि वालों के जीवन में सुख और समृद्धि का आगमन होगा। आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए केतु का गोचर शानदार समय लेकर आएगा।
मेष राशि
केतु का सिंह राशि में जाना मेष राशि वालों के पांचवें भाव पर असर डालेगा। इससे इस राशि वालों की क्रिएटिविटी, एजुकेशन और लव लाइफ अच्छी हो जाएगी। इस समय आप किसी क्रिएटिव प्रोजेक्ट में हाथ आजमा सकते हैं या अपनी स्किल्स को अपग्रेड कर सकते हैं। अगर आप स्टूडेंट हैं, तो ये गोचर आपको पढ़ाई में ज्यादा फोकस करने का मौका देगा। इसके साथ अब आपकी लव लाइफ सिर्फ इमोशन्स पर ही नहीं टिकी रहेगी। अब आप अपने पार्टनर के प्रति ज्यादा इंटेलेक्चुअल हो जाएंगे। पुराने इमोशनल मसलों से दूर होकर आप खुद को ज्यादा क्लीयर और कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे।
कन्या राशि
केतु आपके 12वें भाव पर असर डालेंगे। इस समय आप अपने अंदर झांकेंगे और पुरानी बातों को छोड़कर मेंटल पीस की ओर आगे बढ़ेंगे। मेडिटेशन, योग या स्प्रिचुअल प्रैक्टिस से आपको मानसिक मजबूती मिलेगी। पुराने खर्चों पर कंट्रोल होगा और इनकम के नए रास्ते खुल सकते हैं।
तुला राशि
केतु का गोचर आपके 11वें भाव में असर डालेगा। इस दौरान आप अपने सोशल नेटवर्क से फाइनेंशियल बेनिफिट पा सकते हैं। कोई पुराना दोस्त या कलीग आपकी लाइफ में अचानक से दोबारा मिल सकता है और वो आपके लिए एक बड़ा मौका लेकर आ सकता है। सोशल मीडिया या डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से कमाई के चांस बनेंगे। इस दौरान आपको कुछ ऐसे लोग मिल सकते हैं जो आपकी थिंकिंग को एक्सपैंड करेंगे और लाइफ में ग्रोथ लाने में मदद करेंगे।
धनु राशि
केतु का यह गोचर आपके 9वें भाव पर असर डालेगा। इससे आपकी सोच की गहराई बढ़ेगी। इस दौरान आप विदेश जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप कोई नई लैंग्वेज या स्किल सीख सकते हैं। आपका आत्मविश्वास और स्प्रिचुअल कनेक्शन भी अधिक मजबूत होगा। जो लोग रिसर्च या टीचिंग फील्ड से जुड़े हैं, उनके लिए यह गोल्डन टाइम पीरियड साबित होगा।
कुंभ राशि
केतु का गोचर आपके सातवें भाव पर असर डालेगा। इस समय आप अपने रिलेशनशिप को गहराई से समझ पाएंगे। जो लोग शादीशुदा हैं उनके रिश्तों में इमोशनल डिस्टेंस आ सकती है, लेकिन एक नया पर्सपेक्टिव भी मिलेगा जिससे रिश्ते को और मजबूती मिलेगी। बिजनेस पार्टनरशिप में भी थोड़ी दूरी या प्रोफेशनल बाउंड्री सेट करना जरूरी होगा। इस गोचर के दौरान आप अपनी रिलेशनशिप्स को री-एवैल्यूएट करेंगे और जो सही है उसे बनाए रखेंगे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- शुक्र की सीधी चाल करेगी कमाल, 13 अप्रैल से ये 5 राशियां हो जाएंगी मालामाल!