---विज्ञापन---

मोदी, योगी और राहुल; किस नेता की कुंडली में है राजयोग? पंडित सुरेश पांडे से जानें

Kalchakra Premanand Maharaj PM Modi Rahul Gandhi: प्रमानंद महाराज कौन हैं? क्या काला जादू सचमुच होता है? अगर हां तो इससे कैसे निजात पाया जा सकता है? पीएम मोदी के अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और योगी आदित्यनाथ में से किस-किसके पास राजयोग है? आइए जानते हैं ज्योतिष से जुड़े कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब...

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Sep 11, 2024 13:28
Share :
Kalchakra Premanand Maharaj PM Modi Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Yodi adityanath

Kalchakra Premanand Maharaj: ज्योतिष विद्या को भारतीय संस्कृति का खजाना कहा जाता है। वर्तमान और भविष्य के कई सवालों का जवाब ज्योतिषी के पास जरूर मिलता है। ऐसे ही कुछ दिलचस्प सवाल आज हम लेकर आए हैं। क्या काला जादू सचमुच होता है? प्रेमानंद महाराज का असली सच क्या है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और योगी आदित्यनाथ का भविष्य क्या है? इन सभी सवालों के जवाब कालचक्र वाले सुरेश पंडित ने दिए हैं।

प्रेमानंद महाराज का असली सच

प्रमानंद महाराज की रील्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं। कई लोग उन्हें फॉलो करते हैं। इस पर बात करते हुए पंडित सुरेश पांडे कहते हैं कि मैं उन्हें पवित्रकीर्ति सदगुरुदेव कहता हूं। वो मेरे हृदय में हमेशा वही परमेश्वर के रूप में विराजमान रहते हैं। उनके बारे में कुछ भी कहना सूरज को दिया दिखाने के बराबर है। वो साक्षात राधा-कृष्ण हैं। उनका स्मरण करने मात्र से राधा कृष्ण हृदय में विराजमान हो जाते हैं। उनके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते हैं। उनका दर्शन और मनन करने से ही जन्म जमांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। उनका अनुशासन आपको गलत करने से रोक देता है। आप जब भी कुछ गलत कर रहे होंगे, उनका चेहरा तुरंत आपके सामने आ जाएगा। बेशक वो शरीर से वृंदावन में हैं लेकिन मन से वो हमेशा आपके साथ रहते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ओ माय गॉड! इस अदालत में भगवान के खिलाफ दर्ज होता है मुकदमा, सुनाई जाती है अनोखी सजा

काला जादू सच में होता है?

पंडित सुरेश पांडे का कहना है कि वास्तव में काला जादू जैसा कुछ नहीं होता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अष्टमभाव में राहु हो तो प्रेतदोष, बुध-शनि हो तो डाकनी शाकनी का दोष, बृहस्पति हो तो पितृ दोष, शनि हो तो मलेच्छ दोष, केतु हो तो चांडाल दोष और चंद्रमा के होने पर जलदेवी का दोष लगता है।

---विज्ञापन---

काले जादू से छुटकारा पाने के उपाय

यह एक तरह का मानसिक रोग होता है। व्यक्ति का मन भगवान में लगता है और यही मन भूत-प्रेत की तरफ भी लेकर जाता है। जिसका मन भगवत चिंतन में लगा होगा और मन विषय भोग वासनाओं की तरफ आकर्षित रहेगा, तो उसे कोई भी मानसिक रोग हो सकता है। जो हर समय भगवान में मग्न है, वो इन सब चीजों से कभी प्रभावित नहीं होता है। पंडित सुरेश पांडे का कहना है कि अमेरिका में रहने वाले लोग भी मेरे पास आते हैं पूछने कि क्या काला जादू हुआ है? मैं यह नहीं कहता कि नहीं हुआ है। मैं कहता हूं कि हां हुआ है। उन्हें एक मंत्र लिखकर देता हूं। वो जाप करते हुए भगवान का अनुसरण करते हैं और उनके मन से बुरे ख्याल धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं।

किस नेता की कुंडली में है राजयोग?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – पंडित सुरेश पांडे के अनुसार राजा योगी अग्नि जल, इनकी उल्टी रीत। इनके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। नरेंद्र मोदी राजा हैं। उनका राजयोग बहुत प्रबल है, जो तपस्या से पैदा हुआ है। उन्होंने 60 साल तक ना घर-गृहस्थी बसाई और ना परिवार के लिए कुछ किया। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया था, जिसके कारण उनकी कुंडली में राजयोग बना है।

राहुल गांधी – पंडित सुरेश पांडे का कहना है कि ज्योतिष के हिसाब से राहुल गांधी का बहुत खराब समय चल रहा है। आगे भी कुछ अच्छा होने की उम्मीद नहीं है। आने वाले 10-15 सालों तक राहुल गांधी की कुंडली में राजयोग नहीं बन रहा है।

प्रियंका गांधी – पंडित सुरेश पांडे ने बताया कि प्रियंका गांधी की कुंडली उन्होंने पढ़ी है। प्रियंका गांधी का भविष्य बहुत अच्छा है। मार्च 2024 से प्रियंका गांधी की सूर्यमहादशा शुरू हुई है। अगर उन्हें अवसर दिया जाए, तो वो बहुत कुछ कर सकती हैं। उनकी कुंडली में बहुत दम है। मगर उनका मातृभाव सत्तायोग में बाधक है क्योंकि उनकी माता का स्नेह अपने पुत्र पर है।

योगी आदित्यनाथ – पंडित सुरेश पांडे ने कहा कि वो तो योगी हैं, उनके बारे में क्या कह सकता हूं। योगी जी की कुंडली मेरे पास नहीं है। इसलिए उनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। हां योगी बाबा की वजह से उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त होने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

यह भी पढ़ें- नागा साधु बनना कितना कठोर? कुंभ के बाद कहां-क्यों गायब? हर सवाल का जवाब चौंकाएगा

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Sep 11, 2024 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें