Kaalchakra: वैदिक ज्योतिष में कुल 9 ग्रह बताए गए हैं। इन ग्रहों को क्रमशः सूर्य, चन्द्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु नाम दिया गया है। ये सभी ग्रह अलग-अलग भावों के कारक हैं और हमारे जीवन पर अलग-अलग प्रभाव डालते हैं। इनमें से किसी भी एक ग्रह की प्रतिकूलता हमारे जीवन को दुखद बनाने के लिए पर्याप्त है।
यह भी पढ़ें: पैसों की तंगी से हैं परेशान तो इन नियमों का करें पालन, तुरंत लाभ होगा
यही कारण है कि पारंपरिक ज्योतिष में सभी 9 ग्रहों के दोष निवारण हेतु अलग-अलग उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से बड़े से बड़ा प्रतिकूल ग्रह भी अनुकूल हो जाता है और हमें मनचाहा फल देने लगता है। पंडित सुरेश पांडेय भी ऐसे ही कुछ उपाय बता रहें हैं। उनके अनुसार यदि हम प्रत्येक ग्रह हेतु एक विशेष वस्तु का दान करें तो निश्चित रूप से सभी कष्ट दूर होते हैं। दान किस वस्तु का करना है, यह जानने के लिए देखें वीडियो
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।