सूर्य
नॉनवेज और एल्कोहल का सेवन ना करें। अगर ऐसा करने में कठिनाई है तो ऐसा करना कम कर दें। इसके अलावा गहरे रंग के वस्त्रों का दान करें। काम पर जाने से पहले एक ग्लास चीनी-पानी के घोल का सेवन करें।चंद्र
दूध के जुड़ा बिजनेस करने से मंगल ग्रह मजबूत होता है। पक्षियों को कैद ना करें। चांदी के ग्लास से पानी का सेवन करें। माता का आशीर्वाद लेते रहें।मंगल
लाल रंग का कपड़ा पहने। ज्योतिषी से सलाह लेकर लाल रंग का मूंगा धारण कर सकते हैं। गाय को रोजाना चारा खिलाएं।बुध
शराब और नॉनवेज (मीट) का सेवन ना करें। नया कपड़ा पहनने से पहले उसे धो लें। चांदी के ग्लास में पानी पीएं। मंदिर में चालव और दूध का दान करें।गुरु
सोने के गहने पहने। पिता के कार्यों में हाथ बटाएं। निर्धनों को धन दें। जरुरतमंदों को भोजन और कपड़ा दें।शुक्र
शुक्र को मजबूत करने के लिए हीरा पहनें। हालांकि इसके लिए किसी ज्योतिषी से सलाह लें। शुक्र मंत्र का जाप करें। मां लक्ष्मी की पूजा करें। पूजन के दौरान उन्हें सफेद फूल और मिठाई चढ़ाएं।शनि
शनिवार को काली उड़द का दान करें। साथ ही शनि मंदिर में सरसों के तेल का दान करें। मंदिर के बाहर अगर भिखारी लोग नजर आए तो उन्हें जरुरत की चीजें दें।राहु
सलाह लेकर गोमेद धारण करें। राहु गायत्री मंत्र का जाप करें। गोमेद को बीच वाली उंगली में पहना जाता है। मां दुर्गा की उपासना करें। मां दुर्गा की उपासना में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना अच्छा रहेगा।केतु
ज्योतिषी से सलाह लेकर लहसुनियां धारण करें। केतु के मंत्र का जाप करें। दूर्वा, मोदक और नारियल से गणपति की पूजा करें। जरुरतमंदों को काले कंबल दान करें। यह भी पढ़ें: मंगल और बुध देव आएंगे एक साथ, 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ और फायदेमंद
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।