---विज्ञापन---

ज्योतिष

2 मई को संभलकर चलें इन 4 राशियों के लोग, आर्थिक नुकसान के हैं प्रबल योग!

2 मई 2025 का दिन ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति को देखते हुए 4 राशि वालों के लिए समस्या से भरा रहने वाला है। इस दिन इन राशि वालों को आर्थिक के साथ ही स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि किन राशि वालों के लिए 2 मई का दिन अशुभ रहने वाला है।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: May 1, 2025 18:58
horoscope

2 मई 2025 का दिन ज्योतिष के हिसाब से थोड़ा खास है, क्योंकि ग्रहों, नक्षत्रों, तिथि, योग और करण की पोजीशन हर राशि पर अलग-अलग इम्पैक्ट डालेगी। इस दिन पंचमी तिथि सुबह 9:14 तक रहेगी, फिर षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी। धृति योग पूरे दिन एक्टिव रहेगा, जो फोकस और स्टेबिलिटी देगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए ओवरकॉन्फिडेंस या जिद का कारण बन सकता है। नक्षत्र की बात करें तो आर्द्रा नक्षत्र दोपहर 1:04 तक रहेगा, जो राहु के वाइब्स से इमोशनल उलझन और अनप्रेडिक्टेबल सिचुएशन क्रिएट कर सकता है। इसके बाद पुनर्वसु नक्षत्र आएगा, जो गुरु का नक्षत्र है और पॉजिटिविटी के साथ स्टेबिलिटी लाएगा। करण के हिसाब से बालव करण सुबह 9:14 तक, फिर कौलव करण शाम 8:27 तक रहेगा, और उसके बाद तैतिल करण शुरू हो जाएगा।

ग्रहों की पोजीशन की बात करें तो चंद्रमा मिथुन राशि में होंगे, जो माइंड को चंचल और कम्युनिकेशन को ट्रिकी बना सकते हैं। सूर्य मेष राशि में हाई एनर्जी के साथ रहेंगे। गुरु वृषभ राशि में स्टेबल वाइब्स देंगे, जबकि मंगल कर्क राशि में होने से इमोशनल उलझन और गुस्से को ट्रिगर कर सकते हैं। केतु कन्या राशि में कन्फ्यूजन क्रिएट करेंगे। मीन राशि में शनि, राहु, बुध, और शुक्र का जमावड़ा होगा, जो इमोशनल और मेंटल प्रेशर बढ़ा सकता है। इन ग्रहों और नक्षत्रों की पोजीशन के बेस पर कुछ राशियों के लिए यह दिन थोड़ा टफ हो सकता है। आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए यह दिन टफ रहने वाला है।

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

चंद्रमा मिथुन राशि में होने की वजह से माइंड डिस्टर्ब रहेगा और डिसीजन लेना टफ हो सकता है। आर्द्रा नक्षत्र दोपहर तक इमोशनल उतार-चढ़ाव और अनप्रेडिक्टेबल वाइब्स लाएगा, जिससे स्ट्रेस बढ़ सकता है। सूर्य मेष में होकर 11वें भाव और मंगल कर्क में होकर दूसरे भाव को इंपैक्ट करेंगे। इससे बोलचाल में गलतफहमियां और फाइनेंशियल डिसीजन में रिस्क हो सकता है। हेल्थ की बात करें तो सिरदर्द या नींद संबंधी समस्याएं भी आपको परेशान कर सकती हैं। इस दिन छोटी-छोटी बातों पर ओवरथिंकिंग करने से बचना होगा, क्योंकि चंचल माइंड गलत डायरेक्शन में ले जा सकता है। इस दिन कूल रहें, मेडिटेशन करें और कोई बड़ा डिसीजन अवॉइड करें।

कर्क राशि

मंगल कर्क राशि में होने से इमोशन्स हाई रहेंगे और छोटी बातों पर गुस्सा या चिड़चिड़ापन आ सकता है। चंद्रमा 12वें भाव में मिथुन में होने से अननेसेसरी खर्चे और मेंटल स्ट्रेस बढ़ सकता है। मीन राशि में शनि-राहु की युति 9वें भाव पर असर डालेगी, जिससे लक और ट्रैवल से जुड़े प्लान्स में रुकावट आ सकती है। इस दिन इमोशनल डिसीजन लेने से बचना होगा, क्योंकि ये गलत दिशा में ले जा सकते हैं। हेल्थ में पेट या इमोशनल स्ट्रेस से जुड़ी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। खुद के बोलने में कंट्रोल रखें। रिलैक्स करने की कोशिश करें और किसी भी रिस्की मूव को अवॉइड करें।

---विज्ञापन---

कन्या राशि

केतु के कन्या राशि में होने से सेल्फ-कॉन्फिडेंस में कमी और कन्फ्यूजन की सिचुएशन बन सकती है। चंद्रमा मिथुन राशि में होकर 10वें भाव को और मंगल कर्क में होने से11वें भाव को प्रभावित करेंगे। इससे वर्कप्लेस पर स्ट्रेस, बॉस या को-वर्कर्स के साथ मिसअंडरस्टैंडिंग हो सकती है। मीन राशि में शनि-राहु की युति 7वें भाव पर असर डालेगी। इससे रिलेशनशिप्स और पार्टनरशिप में टेंशन क्रिएट हो सकती है। इस दिन छोटी बातें भी इगो क्लैश का कारण बन सकती हैं। हेल्थ में डाइजेशन या स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स पॉप अप हो सकती हैं। आप योग करें और कम्युनिकेशन साफ रखें। कोई भी बड़ा डिसीजन अभी पोस्टपोन करें।

मीन राशि

मीन राशि में शनि, राहु, बुध, और शुक्र का कॉम्बो होने से मेंटल और इमोशनल प्रेशर हाई रहेगा। राहु का इफेक्ट कन्फ्यूजन और गलत डिसीजन की तरफ पुश कर सकता है। चंद्रमा मिथुन में होने से आपके चौथे भाव पर इफेक्ट डालेगा। इससे फैमिली में टेंशन हो सकती है। इसके अलावा घर से जुड़ा कोई इश्यू आपको डिस्टर्ब कर सकता है। मंगल कर्क में होने से 5वें भाव पर इफैक्ट डालेंगे। इससे लव लाइफ या बच्चों से जुड़े मसलों में चैलेंजेस आ सकते हैं। हेल्थ में स्ट्रेस की वजह से थकान या इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है। इस दिन इमोशन्स को कंट्रोल करना और रिएक्ट करने से पहले सोचना जरूरी है। आप रिलैक्स रहें, मेडिटेशन करें और फाइनेंशियल रिस्क से दूर रहें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्रों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- बेहद सतर्क रहें इन 5 राशियों के लोग, 14 मई को गुरु के गोचर से बनेंगे संकट के योग!

HISTORY

Edited By

Mohit Tiwari

First published on: May 01, 2025 06:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें