Hasta Rekha: अगर हथेली में हैं ये रेखाएं और खास निशान, तो समझिए सरकारी नौकरी है पक्की
अगर हथेली में हैं ये रेखाएं और खास निशान, तो समझिए सरकारी नौकरी है पक्की
Hasta Rekha: सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का सपना हर व्यक्ति देखता है. खासतौर पर युवा वर्ग सरकारी नौकरी पाने के लिए जमकर मेहनत करते हैं. किसी भी व्यक्ति के जीवन में सरकारी नौकरी का योग है या नहीं इसका पूर्वानुमान हथेली की रेखाओं और कुंडली के ग्रहों की स्थिति को देखकर लगाया जाता है. हालांकि यह भी सही है कि बिना मेहनत के सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं की जा सकती, लेकिन अगर कुंडली (kundli) में ग्रहों (Grah) की दशा सही है तो इसके लिए अधिक समय नष्ट नहीं करना पड़ता. हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) में इस बात का स्पष्टता के साथ जिक्र किया गया है कि हथेली की कौन-कौन सी रेखाएं और चिह्न सरकारी नौकरी (Government Job) को दर्शाते हैं. आइए जानते हैं कि हथली की कौन-कौन सी रेखाएं और चिह्न सरकारी नौकरी का पूर्व संकेत देते हैं.
हथेली की ये रेखाएं दर्शाती हैं सरकारी नौकरी के प्रबल योग
- हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) के अनुसार, जिस व्यक्ति की हथेली का सूर्य पर्वत (अनामिका उंगली के नीचे का क्षेत्र) पुष्ट है. साथ ही यहां बिना कटी-फटी सीधी रेखा बन रही है तो उसे सरकारी नौकरी (Government Job) मिलने की संभावना प्रबल रहती है.
यह भी पढ़ें: अमीर लोगों की हथेली में होती हैं ऐसी रेखाएं, अगर आपके हाथ में है तो बहुत जल्द बनेंगे धनवान!
- अगर किसी जातक की हथेली (Palm) में सूर्य रेखा, गुरु पर्वत (तर्जनी उंगली के नीचे का क्षेत्र) की ओर जाए और उसमें किसी प्रकार का दोष ना हो तो ऐसा इंसान बड़ा सरकारी अफसर (Government Officer) बनता है.
- सरकारी नौकरी के लिए हथेली का बुध पर्वत (Budh Parvat) भी खास महत्व रखता है. अगर किसी जातक की हथेली में बुध पर्वत पर त्रिभुज (Triangle on Budh Parvat) का निशान बना है तो उसे सरकारी नौकरी (Government Job) में भी उच्च पद हासिल होता है.
- ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के जानकार बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा (Fate Line) से कोई दूसरी रेखा निकलकर बृहस्पति पर्वत (Brihaspati Parvat) की तरफ जाए, तो ऐसे लोग यदि सरकारी नौकरी (Government Job) के लिए कोशिश करते हैं तो उन्हें सफलता जरूर मिलती है.
यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए वरदान है इस 1 पेड़ का बीज, संतान-प्राप्ति की कामना शीघ्र होती है पूरी!
- हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के अनुसार, अगर हथेली में भाग्य रेखा, जीवन रेखा (Life Line) को काटते हुए गुरु और शनि पर्वत (Shani Parvat) के बीच से निकले तो यह शुभ संकेत है. ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी जरूर मिलती है.
- अगर किसी जातक की हथेली पर सूर्य (Sun Line) और गुरु पर्वत (Guru Parvat) पुष्ट और उभार लिए है तो उसमें कार्यों को लेकर कुशलता और निपुणता कूट कूटकर भरी होती है. हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha) के अनुसार, ऐसे व्यक्ति अपने जीवन काल के 30 वर्षों के भीतर ही सरकारी नौकरी (Government Job) हासिल कर लेते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.