Guruwar Ke Upay: गुरुवार को सूरज ढलते ही करें 3 उपाय, होगी तरक्की और बढ़ेगा धन!
गुरुवार के उपाय
Guruwar Ke Upay: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन खासतौर पर इनकी पूजा-अर्चना की जाती है। हिन्दू धर्म में बृहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन का खास महत्व होता है। किसी व्यक्ति के जीवन में अगर धन की कमी हो, अधिक मेहनत करने के बाद भी अगर तरक्की न मिले या फिर घर में कोई मंगल कार्य का योग न बन रहा हो तो आप गुरुवार के दिन पूजा-अर्चना करने के अलावा कुछ उपायों को भी अपना सकते हैं।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सरल उपाय (Thursday Upay) लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप कामकाज में तरक्की के साथ-साथ धन में बढ़ोतरी भी देख सकेंगे। इसके लिए बस आपको इन उपायों को गुरुवार की शाम यानी सूरज ढलने के बाद अपनाना होगा, आइए आपको गुरुवार के तीन उपाय (Upay for Money) बताते हैं।
ये हैं 3 अचूक गुरुवार के उपाय
1. एक रुपये के सिक्के का टोटका
आप खुद पर मां लक्ष्मी की खास कृपा चाहते हैं तो भगवान विष्णु को मनाने के साथ मां लक्ष्मी का उपाय (Maa Laxmi Ke Upay) करना भी न भूलें। गुरुवार की शाम जब सूरज ढल जाए तो चुपचाप केले के पेड़ के पास दीपक जलाएं और 1 रुपये का सिक्का केले के पेड़ के नीचे दबा कर आ जाएं। आपको कुछ ही दिनों में अपने जीवन में बदलाव दिखने लगेगा।
ये भी पढ़ें- 1 चुटकी हल्दी से होंगे नौकरी से लेकर शादी तक के सभी रुके काम!
2. गुड़ का उपाय
गुरुवार की शाम किए गए टोटके से आप बृहस्पति देव को भी खुश कर सकते हैं। इसके लिए आपको शाम को पूजा के दौरान गुड़ (Gur Ka Upay) समर्पित करना होगा। इससे आपके जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर होंगी। साथ ही हर दुखों का नाश भी हो सकेगा।
वीडियो के जरिए देखिए गुरुवार के 10 अचूक उपाय
[embed]
3. पीले कपड़े की गठरी
गुरुवार को सूरज ढलते ही आप पीले कपड़े की गठरी वाला उपाय अपना सकते हैं। पीली गठरी को बनाने के लिए एक पीले रंग का कपड़ा लें और उसमें 1 रुपये का सिक्का, 7 हल्दी की गांठ, 1 गुड़ का छोटा सा टुकड़ा डालने के बाद गांठ लगा लें। अब इस गठरी को शाम के समय रेलवे लाइन के पास फेंक कर आ सकते हैं।
आप चाहें तो मंदिर में भी पीली गठरी को रखकर आ सकते हैं। ऐसा करने से आपके अधूरे काम पूरे होंगे और सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होंगी। इसके अलावा आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें- Meaning of Ram Ram: क्यों दो बार ही कहा जाता है राम राम?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.