TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Yuti 2025: 21 अगस्त से ये 3 राशियां लेंगी राहत की सांस, मिथुन राशि में भंग होगी गुरु-शुक्र की युति

Guru Shukra Yuti 2025: अगस्त माह की 21 तारीख तक मिथुन राशि में गुरु-शुक्र की युति बनी रहेगी। 21 अगस्त को शुक्र के गोचर करते ही ये युति भंग हो जाएगी जिससे किन तीन राशियों को लाभ होने के योग हैं, उनके बारे में हम आपको पंचांग की मदद से बताने जा रहे हैं।

सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Guru Shukra Yuti 2025: वर्ष 2025 में 26 जुलाई को मिथुन राशि में गुरु और शुक्र ग्रह की युति बनी थी, जो 21 अगस्त को भंग हो जाएगी। 21 अगस्त को सुबह 01:25 मिनट पर शुक्र देव कर्क राशि में गोचर करेंगे। हालांकि गुरु देव 18 अक्टूबर 2025 तक मिथुन राशि में रहेंगे। गुरु और शुक्र दोनों ही महत्वपूर्ण ग्रह हैं। इसलिए इन दोनों की युति का अच्छा खासा असर राशियों पर पड़ता है।

ज्योतिष शास्त्र में गुरु को जहां दान-पुण्य, ज्ञान, भाग्य, संतान, विवाह और धन का दाता माना गया है, वहीं शुक्र ग्रह का संबंध जातकों के सुख, पैसे और रिश्तों से है। आज हम आपको द्रिक पंचांग की मदद से उन तीन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जातकों को मिथुन राशि में गुरु-शुक्र की युति के भंग यानी खत्म होने से लाभ ही लाभ होने वाला है।

---विज्ञापन---

सिंह राशि

21 अगस्त 2025 को गुरु-शुक्र की युति के भंग होने से सिंह राशिवालों को लाभ होने के प्रबल योग हैं। खर्चों को कंट्रोल करने के प्रयास विवाहित जातकों के सफल होंगे। इसके अलावा पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। साझेदारी में काम करने की सोच हे हैं तो 21 अगस्त के बाद कोई भी फैसला लें। वित्तीय मामलों में स्थिरता बने रहने से दुकानदारों को मानसिक शांति मिलेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- कामयाबी का स्वाद चखने को तैयार हो जाएं ये 3 राशियां, शनि की राशि कुंभ में चंद्र ने रखा कदम

धनु राशि

गुरु-शुक्र की युति के भंग होने से धनु राशिवालों को भी 21 अगस्त 2025 के बाद आर्थिक लाभ होने के योग हैं। लेकिन जल्दबाजी में कोई भी काम करने से बचें। परिजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे, जिससे आपको और उन्हें दोनों को खुशी होगी। नौकरीपेशा जातकों को ऑफिस के खर्चे पर लंबी दूरी की यात्रा करने का मौका मिलेगा। वैसे तो ये यात्रा काम के सिलसिले में होगी, लेकिन इस दौरान आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। दुकानदार और कारोबारियों के ऊपर आया धन संकट दूर होगा।

मीन राशि

सिंह राशि और धनु राशि के अलावा मीन राशि के जातकों के लिए 21 अगस्त के बाद सफलता के द्वार खुलेंगे। करियर को लेकर चल रही टेंशन खत्म होगी, क्योंकि किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ प्राप्त होगा। जिन लोगों का खुद का बिजनेस है, उनका मुनाफा बढ़ेगा। घर में सुख और समृद्धि का आगमन होगा। नौकरी कर रहे जातकों को सोचे-समझे निवेश से आर्थिक लाभ होगा। बता दें कि 21 अगस्त के बाद नई नौकरी भी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- Video: 31 अगस्त तक परेशान ही रहेंगे इस राशि के लोग; सूर्य, मंगल, बुध, गुरु और शुक्र गोचर का पड़ेगा प्रभाव

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---